पावन महापर्व ‘शारदीय नवरात्रि’ की प्रथम तिथि के अवसर पर आज गोरखपुर वासियों को ₹234 करोड़ लागत की लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं की सौगातें प्राप्त हुईं।
इस अवसर पर नगर निगम, गोरखपुर एवं NTPC विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के मध्य, ₹255 करोड़ लागत से बनने जा रहे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की स्थापना के लिए एमओयू भी हुआ।