Corona update : जाने किसने की अपनी पूरी सैलरी दान ।। WEB NEWS।।

Breaking News latest news उत्तराखंड के कोरोना वारियर्स
Meena-yadav-pm-care-fund-donet,Pm-care-fund-doner
आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मीना यादव पीएम केअर्स में एक माह की सैलरी दान करते हए


देहरादून।।उत्तराखंड।।कोरोना वाइरस संक्रमण के दौर में पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पीएम केअर फंड में दानदाताओ की सूची प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दानदाता यथाशक्ति दान देने के लिए आ रहे है बड़े बड़े उद्योगपति से लेकर छोटे छोटे स्कूली बच्चे आगे आ रहे है ।

उत्तरखण्ड से भी अनेकों दानवीरों की सामने आये  ।

चमोली जिले की श्रीमती देवकी भंडारी ने सच्चे राष्ट्र निर्माता की भावना से अपनी जीवन भर की कमाई के 10 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में सौंप दिए हैं।
 देहरादून जिले के समाजसेवी श्री अजय कुमार ने भी एक मुहिम चलाई  की जिसके अंतर्गत नवरात्रों दी जाने वाली कन्यादान राशि पीएम केयर्स फंड में दान कर तीन अन्य मित्रों को दान के लिए प्रेरित करने की जो जिसमे कई युवा जनकी मुहिम से जुड़े और पीएम केयर फंड में दान किया।
ऐसी ही दानी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है हमारी टीम ने उन से बात की उन्होंने ने कहा मैं मोदी जी की “हारेगा कोरोना जीतेगा देश” मुहिम से तन मन धन से जुड़ना चाहती हूं इसलिये मैने सोचा मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिये पीएम केयर्स फंड में दान किया मैं चाहती हूँ सभी सामर्थ्यवान आगे आयें और पीएम केयर्स फंड में ईच्छा से दान करें हम बात कर रहे है धर्मपुर क्षेत्र कुसुम बिहार वार्ड नंबर 73 से आंगनवाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती मीना यादव की जिन्होंने अपनी 1 महीने की पूरी सैलरी 7500 पीएम केअर फण्ड में डोनेट कर दी ।

ऐसे ही कोरोना योद्धाओं की इच्छा शक्ति से कोरोना हराने की सरकार की देशव्यापी मुहीम को बल मिलता है।

मैं और धर्मपुर मंडल की पूरी टीम इनके जज्बे को सालम करती हूं बहुत-बहुत आभार बधाई देती हूँ साथ ही इनसे प्रेरणा लेकर अन्य क्षेत्रवासियों से भी अपील करती हूं कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान करें जिससे सरकार कोरोना को हराने में सहयोग मिलेगा- वैजयंती माला यादव, धर्मपुर मंडल उपाध्यक्ष

“उत्तराखण्ड के कोरोना वारियर्स” सीरीज के अन्य रिपोर्ट-

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *