Corona uttarakhand update : ग्रामीण जन शक्ति बनी PM की शक्ति।। web news ||

Breaking News Covid-19 Update latest news उत्तराखंड के कोरोना वारियर्स

Janshakti-news, gramin-janshakti,
ग्रामीण जनशक्ति ने पीएम केअर में किया 5001 रु का दान

ग्रामीण जन शक्ति समीति भी आयी दानदाताओं की सूची PMcare में किया डोनेशन

रुद्रप्रयाग।।देहरादून।। हरिद्वार।।उत्तराखंड।। कोरोना वाइरस महामारी से पूरा विश्व प्रभावित है भारत भी यथाशक्ति से इस माहमारी से लड़ रहा है और इस लड़ाई को सरकार युद्व स्तर से लड़ रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनभागीदारी बढ़ाने लिए PMCare की स्थापना की और सक्षम लोगो से हस्तमुक्त रूप से दान करने के लिए कहा जिससे देश की लड़ाई और धारदार हो क्योंकि देश को कोरोना वाइरस, गरीबी और रोजगार त्रिस्तरीय लड़ाई लड़नी है।
प्रधानमंत्री के आवाह्न पर उद्योगपति से लेकर भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले लोग आगे आये।

ग्रामीण जन शक्ति समीति जो सीमित संसाधनों से सामाजिक कार्य करती रहती है इस माहमारी में संस्था द्वारा जागरूकता अभियान और जरूरतमन्दों को हर संभव सहायता करने का कार्य किया गया साथ ही प्रधानमंत्री जी के आवाह्न पर पीएमकेयर में 5001 रु का दान किया ।

हमारी कोशिश रहेगी कि जरूरतमन्दों तक हमारी सहायता पहुंचे । इस विनाशकारी माहमारी के समय हम देश के साथ खड़े है। कोरोना हारेगा हम जीतेंगे । हमारे क्षेत्रवासी सरकार के हर नियम का पालन कर रहें है मैं व्यतिगत रूप से क्षेत्रवासियो से फोन के माध्यम से जुड़ा हूँ जरूरत मंदो को सहायता करने का प्रयास किया जाएगा- सन्दीप रावत, अध्यक्ष , ग्रामीण जनशक्ति समिति

हम निरंतर लोगों के सम्पर्क में है शासन प्रशासन से लोगों की मदद करने के लिय उन से भी सम्पर्क कर रहे है लॉक डाउन के कारण देहरादून में हूँ यहाँ के जरुरतमंद लोगों की सहायता करने का प्रयास कर रह हूँ जरूरतमंद लोगों को मास्क और सेनिटाइजर भी उपलब्ध करा रहा हूँ- राजेश रावत , कोषाध्यक्ष, ग्रामीण जनशक्ति समिति

“उत्तराखण्ड के कोरोना वारियर्स” सीरीज के अन्य रिपार्ट –

1. Corona Fighter : NAPSR की हैप्पी मील ड्राइव से जरूरतमन्दों मिल रही है राहत 

2. नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स और जगत बंधु सेवा ट्रस्ट ने मलीन बस्तियों के बच्चों के लिये जीवन रक्षक मुहिम चला

3.उत्तराखंड के कोरोना वारियर्स : पूरे 21 दिन चली कुकरेजा परिवार की भूखे को अन्न प्यासे को पानी मुहिम ।। web news uk ll

4.कौशिक होम्यो क्लीनिक की निशुल्क हेल्पलाइन सेवा से लोग ले रहे है परामर्श एवं दवा ।।

5.Corona update : सेवा भाव से देहरादून की महिलाये कोरोना से लड़ने के लिए आ रही है आगे – NAPSR || WEB NEWS||

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *