ग्रामीण जनशक्ति ने पीएम केअर में किया 5001 रु का दान |
ग्रामीण जन शक्ति समीति भी आयी दानदाताओं की सूची PMcare में किया डोनेशन
रुद्रप्रयाग।।देहरादून।। हरिद्वार।।उत्तराखंड।। कोरोना वाइरस महामारी से पूरा विश्व प्रभावित है भारत भी यथाशक्ति से इस माहमारी से लड़ रहा है और इस लड़ाई को सरकार युद्व स्तर से लड़ रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनभागीदारी बढ़ाने लिए PMCare की स्थापना की और सक्षम लोगो से हस्तमुक्त रूप से दान करने के लिए कहा जिससे देश की लड़ाई और धारदार हो क्योंकि देश को कोरोना वाइरस, गरीबी और रोजगार त्रिस्तरीय लड़ाई लड़नी है।
प्रधानमंत्री के आवाह्न पर उद्योगपति से लेकर भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले लोग आगे आये।
ग्रामीण जन शक्ति समीति जो सीमित संसाधनों से सामाजिक कार्य करती रहती है इस माहमारी में संस्था द्वारा जागरूकता अभियान और जरूरतमन्दों को हर संभव सहायता करने का कार्य किया गया साथ ही प्रधानमंत्री जी के आवाह्न पर पीएमकेयर में 5001 रु का दान किया ।
हमारी कोशिश रहेगी कि जरूरतमन्दों तक हमारी सहायता पहुंचे । इस विनाशकारी माहमारी के समय हम देश के साथ खड़े है। कोरोना हारेगा हम जीतेंगे । हमारे क्षेत्रवासी सरकार के हर नियम का पालन कर रहें है मैं व्यतिगत रूप से क्षेत्रवासियो से फोन के माध्यम से जुड़ा हूँ जरूरत मंदो को सहायता करने का प्रयास किया जाएगा- सन्दीप रावत, अध्यक्ष , ग्रामीण जनशक्ति समिति
हम निरंतर लोगों के सम्पर्क में है शासन प्रशासन से लोगों की मदद करने के लिय उन से भी सम्पर्क कर रहे है लॉक डाउन के कारण देहरादून में हूँ यहाँ के जरुरतमंद लोगों की सहायता करने का प्रयास कर रह हूँ जरूरतमंद लोगों को मास्क और सेनिटाइजर भी उपलब्ध करा रहा हूँ- राजेश रावत , कोषाध्यक्ष, ग्रामीण जनशक्ति समिति
“उत्तराखण्ड के कोरोना वारियर्स” सीरीज के अन्य रिपार्ट –
1. Corona Fighter : NAPSR की हैप्पी मील ड्राइव से जरूरतमन्दों मिल रही है राहत
4.कौशिक होम्यो क्लीनिक की निशुल्क हेल्पलाइन सेवा से लोग ले रहे है परामर्श एवं दवा ।।