विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल खाद्य सामग्री वितरित करते हुए |
विधान सभा अध्यक्ष और चैतन्य गौड़ीय मठ ने गरीब परिवारों को वितरित की खाद्य सामग्री
देहरादून ।। यमुना कॉलोनी स्थित सैयद मोहल्ला में 50 गरीब एवं निर्धन परिवारों को चैतन्य गौड़ीय मठ एवं प्रशासन के सहयोग से उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने को खाद्य सामग्री वितरित की।
लॉकडाउन में लोग घरों में सुरक्षित रहें। जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचता रहे। इसके लिए क्षेत्र में कई आश्रम एवं सामाजिक संगठन कार्य कर रहे हैं।इसमें चैतन्य गौड़ीय मठ भी जगह- जगह जरूरतमंदों को खाना बांट कर मानवता का संदेश दे रही हैं।संतों ने भी इसे अपना परम कर्तव्य समझकर कोरोनावायरस जैसी आपदा के समय जो परिवार निर्धन एवं जिनके पास आय का कोई साधन नहीं उनको खाद्य सामग्री वितरित कर मानव धर्म का पालन किया है।
कार्यक्रम के मुख्य अंश-
◆50 गरीब व असहाय लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गयी
◆विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने खाद्य सामाग्री वितरित की।
◆चैतन्य गौड़ीय मठ ने प्रशासन के सहयोग से लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गयी
◆इस सारे कार्यक्रम को संपन्न करवाने में मठ के संत समाज ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
चैतन्य गौड़ीय मठ का मूल उद्देश्य ही सेवा परमोधर्म है। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमन्दों को भोजन व दवा सहित अन्य किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। जानकारी मिलने पर जरूरतमंदों व गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को हर स्तर पर मदद दी जाएगी। आप सभी लोग मजबूत बने रहिए, सुरक्षित रहिए, सतर्क रहिए और सभी ऐहतियाती कदम उठाकर कोविड-19 से बचें। आप लोगों से विशेष अनुरोध है कि बुनियादी बातों का ख्याल रखें,ताकि हम सब सुरक्षित रहें। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में अगली पंक्ति में डटे रहकर लड़ने वाले कर्मवीर योद्धा बधाई के पात्र है , जो देश के लिए अपना जीवन दांव पर लगा रहे हैं। सभी लोगों से अपील की ऐसे कोरोना वॉरिर्स का आदर करें। सभी लोगों को हाथ से मास्क बनाकर पहनने चाहिये जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके – श्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष
कार्यक्रम में त्रिदंडी त्यागी प्रसन्न महाराज, त्रिदंडी विबुध मुनि महाराज, दुर्गादास प्रभु जी, बलराम नंदन, गोविंद दास, शुभम,राधे राधे सहित बिंदाल पुलिस चौकी के एसआई विवेक राठी,एसआई विजेंद्र सकलानी, विकास, वासुदेव राणा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।