कैन प्रोटेक्ट फाउंडेश ने लॉन्च किया क्षेत्रीय भाषाओं में कैंसर जागरूकता एप्प, पढे पूरी खबर ।।web news।।

Uncategorized

गढ़वाली, हिन्दी, अंग्रेजी और अवधी भाषा में कैंसर जागरूकता एप्प मुख्यमंत्री के उपस्थिति मेंं हुुआ लॉन्च

आज मुख्यमंत्री आवस में गढ़वाली, हिन्दी, अंग्रेजी और अवधी भाषा में कैंसर जागरूकता एप्प लॉन्च किया गया यह एप्प कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन ने बनाया है। एप्प मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में मुख्यमंत्री आवास में लॉन्च किया गया । कैन एप्प स्तन कैंसर का जल्द पता लगाने कार्य करेगा। कैंसर की रोकथाम हेतु कारगर सिद्ध होगा ऐसा कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन का दावा है । यह एप स्तन कैंसर के लक्षणों, जोखिम कारकों, शुरूआती जांच के तरीकों के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करता है। इसमें डॉक्टर की विजिट का रिमाइंडर, आगामी परीक्षण के रिमांडर की सुविधा उपलब्ध है। परीक्षण के दौरान पाये जाने वाले किसी भी असामान्य लक्षण का रिकॉर्ड एप्प में बनाया जा सकता है, जो पूरी तरह ग्राफिकल है। एप्प गढ़वाली, हिन्दी, अंग्रेजी और अवधी भाषा में बनाया गया है। 

कैन एप्प के बारे में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि यह एप कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए कारगर साबित हो सकता है। इसे राज्य की स्थानीय बोलियों में भी बनाया जाय।  

कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. सुमिता प्रभाकर ने कहा

कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. सुमिता प्रभाकर ने कहा कि इस एप में स्तन कैंसर का जल्दी पता लगाने के लिए चार बाधाओं को दूर करने में कारगर होगा। जागरूकता की कमी, पर्याप्त जानकारी की कमी, कैंसर की रोकथाम के लिए उपकरणों की कमी और रिकॉर्ड न होने के कारण स्तन कैंसर तेजी से बढ़ रहा है। 

कैन एप्प लॉन्च के इस अवसर पर उपस्थित रहे ।

शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल, कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन के सचिव प्रवीण डंग, मधुकांत कौशिक, परम दत्ता,ललित आनंद एवं समीर दत्ता 

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *