Badrinath Dham : ब्रह्म मुहूर्त में 4 बजकर 15 मिनट पर विधि-विधान से खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट ।।web news।।

Uncategorized

भगवान विष्णु के आठवें बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट खुले

यमुनोत्री, गंगोत्री व केदारनाथ के बाद आज बदरीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं। भगवान विष्णु के आठवें बैकुंठ बदरीनाथ धाम में आज ब्रह्म मुहूर्त में 4 बजकर 15 मिनट पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान के बाद कपाटोद्घाटन किया गया। श्री बदरीनाथ धाम के श्रद्धेय रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी और धर्माधिकारी  भुवन चंद उनियाल की अगुवाई में तीर्थ पुरोहित सीमित संख्या में मंदिर में भगवान बदरी विशाल की पूजा-अर्चना नियमित रूप से करेंगे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी प्रदेशवासियों को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि भगवान के वर्चुअली दर्शन करें तथा अपने घरों में ही पूजा-अर्चना करें और धार्मिक परम्पराओं का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

वीडियो में कीजिए “भगवान बद्री विशाल जी” के दर्शन

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का संदेश

भगवान विष्णु के आठवें बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट आज मंगलवार को ब्रह्म मुहुर्त में 4 बजकर 15 मिनट पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान के बाद कपाटोद्घाटन किया गया। श्री बदरीनाथ धाम के श्रद्धेय रावल (मुख्य पुजारी) श्री ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी जी और धर्माधिकारी श्री भुवन चंद उनियाल जी की अगुवाई में तीर्थ पुरोहित सीमित संख्या में मंदिर में भगवान बदरी विशाल की पूजा-अर्चना नियमित रूप से करेंगे। कोरोना महामारी के कारण अस्थायी तौर पर चार धाम यात्रा स्थगित है। मेरा सभी से अनुरोध है कि भगवान के वर्चुअली दर्शन करें तथा अपने घरों में ही पूजा-अर्चना करें और धार्मिक परम्पराओं का निर्वहन करें। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है। कोरोना संक्रमण के इस समय में मैं भगवान बदरी विशाल से सभी प्रदेशवासियों की आरोग्यता की कामना करता हूं।

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published.