Chardham Yatra 2021 : खुल गए बाबा केदारनाथ के द्वार, कोविड गाइडलाइंस का होगा पालन ।।web news।।

Uncategorized

ब्रह्ममुहूर्त में बाबा केदारनाथ के कपाट विधि विधान से खोले गए

आज सुबह ब्रह्ममुहूर्त में बाबा केदारनाथ के कपाट खुल गए हैं। कपाट खुलने के मौके पर भी सीमित संख्या में ही प्रशासन, पुलिस और देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी, कर्मचारी, तीर्थपुरोहित ही मौजूद रहे। फिलहाल मुख्य रावल के अलावा उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड और केदारनाथ के हक हुकूक धारियों द्वारा चुने गए लोग ही वहां पर पूजा-अर्चना करेंगे। कोविड के कारण अभी यात्रियों के लिए पाबंदियां हैं ।

इस बार उखीमठ से बाबा केदारनाथ की डोली को वाहन के जरिए गौरीकुंड तक लाया गया था। गौरीकुंड से बाबा केदारनाथ की डोली शनिवार को केदारनाथ धाम पहुंच गई थी।दो दिन धाम में विश्राम करने के बाद केदारनाथ भगवान मंदिर में विराजमान हो गए हैं। अब आने वाले छह महीनों तक यही पर केदारबाब विराजमान रहेंगे। 
17 मई को यानी आज शुभ लग्न पर बाबा के कपाट सुबह तड़के पांच बजे खोल दिए गए। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल बाबा के दर्शन भक्त नहीं करेंगे। हालांकि, मंदिर में होने वाली निज पूजाएं और आनलाइन पूजाएं संचालित होती रहेंगी।

देखें वीडियो, ऑक्सीजन कैन /सिलेंडर का घर मे कैसे करें प्रयोग

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *