मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कपकोट स्थित कर्मी खेल मैदान में तीन दिवसीय दानपुर महोत्सव का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने स्थानीय मां भगवती के मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना भी की। उन्होंने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी संस्कृति की पहचान हैं। अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए इस प्रकार के मेले व महोत्सवों का किया जाना अनिवार्य है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल के पांच साल में किए गये विकास कार्यो की पुस्तक का भी विमोचन किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा शिखर वैली मार्डल पब्लिक स्कूल रीमा के नव निर्माण भवन का लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के आर्थिक सहायता के चेक भी वितरित किए, जिनमें स्वयं सहायता समूह को बैंक ऋण ब्याज प्रतिपूर्ति सहायता हेतु 188 समूह के 564 सदस्यों को ₹6.14 लाख तथा कलस्टर स्तरीय संगठनों के पांच समूह को ₹20 लाख के चेक वितरित किए। उन्होंने स्वयं सहायता समूह के स्वालंबन हेतु 739 समूहो को ₹70.48 लाख के चेक वितरण किए। उन्होंने राजकीय उद्यमस्थल को इंटरमीडिएट में उच्चीकृत करने तथा इसका नाम स्वतंत्रता सेनानी प्रेम सिंह गढिया के नाम पर करने की घोषणा की। उन्होंने दुग नाकुरी में गैस गोदाम व गेस्ट हाऊस का निर्माण करने, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज सनेती में जीव विज्ञान को मान्यता प्रदान करने, मां नंदा देवी उद्यमस्थल का जीर्णोद्धार करने, सनगाड, नौलिंग परिसर का निर्माण कार्य करने की घोषणा की। कफनी ग्लेशियर मार्ग पर सुन्दरढुंगा ग्लेशियर से कफली ग्लेशियर की ओर क्षतिग्रस्त मार्ग का नव निर्माण कार्य कराए जाने, नाबार्ड मद के अंतर्गत जनपद बागेश्वर के विकासखंड कपकोट में चार नहरों गुलों के पुनरोद्धार एवं सुदृढीकरण की प्रायोजना बनाए जाने की घोषणा की गई। जनपद कपकोट में गौनाड गदेरे के लिए बाढ़ सुरक्षा योजना बनाए जाने, भुरकुटी नाले में बाढ सुरक्षा कार्य किए जाने, एएनएम ट्रेनिंग स्कूल काण्डा के भवन निर्माण को स्वीकृति प्रदान करने और प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बदियाकोट में भवन निर्माण कार्य कराए जाने की घोषणा की गई। विकासखंड कपकोट में बहुउद्देशीय भवन का निर्माण, बघर, शामा, पोथिंग, फरसाली व खुनौली में मिनी स्टेडियम निर्माण और कपकोट में विद्युतीकरण से वंचित गांवों एवं तोको का विद्युतीकरण एवं पुराने लाइनों को सुदृढ बनाने की घोषणा की गई। विधानसभा कपकोट के अंतर्गत उरेडा से संचालित लघु जल परियोजनाओं से पोषित गांवो/तोकों की विद्युत लाइनों का सुदृढीकरण एवं विद्युत विभाग के ग्रिड से विद्युत आपूर्ति का कार्य करने की घोषणा की गई। हरसीला इंटर कॉलेज के बहुउद्देशीय भवन का निर्माण कार्य करने, पोथिंग चेटाबगड मोटर का निर्माण एवं कीवी मिशन की शुरूआत किये जाने, कपकोट क्षेत्र में ड्रोन वॉटर बनाए जाने तथा कपकोट क्षेत्र में एडवेंचर समिट का आयोजन किए जाने की घोषणा की गई। ग्राम पोथिंग में स्थित सुकुण्डा जलाशय के सौन्दर्यीकरण एवं संरक्षण कार्य की योजना बनाए जाने, कुमांऊ से गढ़वाल को जोड़ने वाली सडक का निर्माण कार्य कराए जाने की घोषणा की गई। इस दौरान सांसद अल्मोड़ा अजय टम्टा भी मौजूद रहें।