विश्व मातृदिवस पर विशेष , माँ की छत्र छाया के बिना कोई दिन न रहे शेष….
10 मई Mothers day के दिन सोशल मीडिया की सुपर स्टार माँ रही । स्लोगन, कविता, भावनाओं से भरे संदेश, वीडियो संदेश, फ़ोटो से सोशल मीडिया माँ की ममता की छाया में छाया रहा । मातृ दिवस कुछ झलकियां इस विशेष रिपोर्ट में सोशल मीडिया से ।।
माँ मैं सौभाग्यशाली हूं तेरी गोद में हूँ तेरी छाया में हूँ तेरी माया में भी हूँ- ,चन्द्रवीर गायत्री, वरिष्ठ पत्रकार, देहरादून
मांग लूँ यह मन्नत की, फिर यही “जहाँ” मिले,
फिर वही गोद , फिर वही ‘माँ’ मिले |
Happy Mothers Day – नितेश बेलवाल, दिल्ली
माँ इस पृथ्वी का सबसे अनमोल उपहार है । माँ का प्यार, माँ का त्याग और माँ का आशीर्वाद, जिसे शब्दों में बयान नही किया जा सकता । सिर्फ आज ही नही , मेरे लिये साल का प्रत्येक दिन मातृ दिवस है- स्वप्निल सिन्हा, संस्थापक, जन जागरण समिति देहरादून
Happy #MothersDay to all the mothers out there, especially my mother. Thank you for everything – अंजलि सेमवाल , उत्तरांचल प्रदेश मीडिया संयोजक ABVP
भारत में माँ का स्थान सर्वोच्च है,हिन्दू संस्कृति में नदियों,गाय को भी माँ का दर्जा प्राप्त है।
इसका कोई एक दिन नही है,माँ का आदर,सम्मान और प्रेम हर दिन होना चाहिए।- अजय कुमार , अध्यक्ष , नव दिव्यांग सेवा संस्थान
पूरी सोशल मीडिया पर आज माँ ही माँ छाई है,सोचता हूँ इतना प्यार है सबको माता से,फिर वर्द्धाश्रम मे ये किसकी माँ आयी है ,सास को भी जिस दिन माँ समझ
कर मातृदिवस मनाओगे,वर्द्धाश्रम हो जाएंगे खाली जब
सास को भी अपनी माँ समझ पाओगे – आरिफ खान अध्यक्ष , NAPSR, देहरादून
हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए।।
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए।।
हजारों बूँदें चाहिए समुद्र बनाने के लिए।।
पर “माँ” अकेली ही काफी है बच्चों के जीवन को स्वर्ग बनाने के लिए।।
सब पर माँ की छत्रछाया बनी रहे।
मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ- सूरज राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष कॉग्रेस
मातृ दिवस माता को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. एक मां का आँचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता। माँ का प्रेम अपनी संतान के लिए इतना गहरा और अटूट होता है कि माँ अपने बच्चे की खुशी के लिए सारी दुनिया से लड़ लेती है। एक मां का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है, एक मां बिना ये दुनियां अधूरी है। हालांकि मां के लिए कोई एक दिवस नहीं हो सकता परंतु फिर भी अगर किसी खास दिन अगर उनके प्रति आभार व्यक्त किया जा सकता है तो करना चाहिए मातृ दिवस की शुभकामनाए- मनीष बनवाल, पार्षद ,वार्ड नंबर- 07,मायाकुंड ,नगर निगम ऋषिकेश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी सोशल मीडिया पर अपने विचार शेयर करते हुए Mothers Day की शुभकामनाएं दी
नास्ति मातृसमा छाया, नास्ति मातृसमा गतिः।
नास्ति मातृसमंत्राण, नास्ति मातृसमा प्रिया।।
मातृ दिवस पर समस्त मातृशक्ति को नमन- त्रिवेंद्र सिंह रावत , मुख्यमंत्री, उत्तराखंड