नही रहे प्रकृति छायाकार, लेखक, घुमन्तु पत्रकार दिनेश कंडवाल।
देहरादून डिस्कवर मासिक पत्रिका के सम्पादक,प्रकृति छायाकार, लेखक, घुमन्तु पत्रकार दिनेश कंडवाल ने ओएनजीसी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली है। तबियत खराब होने पर दो दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
कुछ दिन पहले अपनी फ़ेसबुक पर कहा
मुख्यमंत्री, विधान सभा अध्यक्ष शोक जताया
प्रकृति फोटोग्राफर व घुमक्कड़ी के शौकीन लेखक दिनेश कंडवाल जी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करता हूँ। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।विनम्र श्रद्धांजलि।ॐ शांति।।- प्रेमचंद अग्रवाल,अध्यक्ष , विधान सभा उत्तराखण्ड
जाने माने पत्रकार श्री दिनेश कंडवाल जी के निधन का दुःखद समाचार मिलकर मन बहुत व्यथित हुआ। मैं दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। परमपिता परमेश्वर दिनेश जी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें- त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड
सोशल मीडिया भी हुआ भावुक
आप चुपके से चले गए हमे यकीन नही होता पर आपका स्नेह आपकी यादें हमारे पास है आपके साथ गुजारा समय आपका आशीर्वाद हमारे साथ है आपकी हंसी आपका दिया उत्साह हमारे पास है आपकी लेखनी व फोटो हम अभी भी देख रहे हैं और आने वाली पीढ़ी भी देखेगी आप अपने कर्म व व्यवहार से अमर है आप सच्चे कलमकार व देवदूत थे नमन ओम शान्ति- चन्द्रवीर गायत्री, वरिष्ठ पत्रकार
हिमालयन डिस्कवर के संपादकीय प्रमुख और घुम्मकड़ पत्रकार, नेक दिल इन्सान दिनेश कंडवाल जी का आज 3 बजे देहरादून में देहावसान हो गया। केपीजी फिल्मस प्रोडक्शन की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि के साथ शत शत नमन- कान्ता प्रसाद, निर्देशक/अभिनेता एवं ऑनर KPG Films Production
विनम्र श्रद्धांजलि,प्रकृति प्रेमी ,प्रकृति में सदा सदा के लिए विलीन हो गए ।ॐ शांति , शांति, शांति – प्रमोद बेलवाल, सामाजिक कार्यकर्ता
मेरे पिता तुल्य लेकिन मेरे दोस्त मेरे चाचा आज हमें छोड़कर चले गए ।।। चाचा मुझे यकीन नहीं हो पा रहा है कि आप हमें छोड़कर चले गए ।।। आपने कहा था लॉक डाउन खत्म होने के बाद मैं तेरे पास रहने आऊंगा … आपने वादा तोड़ दिया …. आप चले गए ….अवनीश कुमार, ऋषिकेश
हे भगवान तू कितना निर्दयी है। मेरे अभिन्न मित्र नहीं रहे। बहुत बड़ा आघात दे गए मित्र- मनोज ईष्टवाल, वरिष्ठ पत्रकार
आपकी महान आत्मा को शांति दिनेश कंडवाल सर, एक महान फोटोग्राफर, पक्षी द्रष्टा, पशु प्रेमी, भूवैज्ञानिक, प्रकृति प्रेमी, यात्री और कई गुणों के धनी आपका स्थान कोई भी पूरा नहीं कर सकता।हम सब आपको मिस करेंगे।ॐ शांति – सुरेश बेलवाल, देहरादून