लॉक डाउन के चलते फसी तीन युवतियों को किया गया रेस्क्यू
लॉक डाउन के चलते फसी युवतियों से बातचीत करते रेस्क्यू टीम के सदस्य |
कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन में तमाम लोग अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके। ऐसे में कई लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। वहीं एक मामला सामने आया है जहां तीन युवतियां लॉक डाउन होने से टिहरी के मरोड़ा पुल के पास फंस गई थी। जिन्हें अब सकुशल देहरादून उनके निवास स्थान पहुंचा दिया गया है।
सोमवार को मालदेवता से आगे कुमाल्डी के पास 3 युवतियों के फंसे होने की सूचना मिली। जिस पर प्रशासन तुरंत हरकत में आते हुए तीनों को सकुशल अपने साथ देहरादून ले आई। इस बीच युवतियों ने बताया कि वह 30 मार्च से मरोड़ा पुल टिहरी में फंसे हुए थे। लेकिन फिर उन्होंने पैदल ही नेहरू कॉलोनी स्थित अपने किराए के कमरे तक पहुंचने की ठानी। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके साथ किसी भी प्रकार का कोई भी अपराध नहीं हुआ है। जिसके बाद तीनों युवतियों को उनके परिचित के सुपुर्द किया गया।
लॉक डाउन के चलते लोग परेशान हो रहे परेशानी के समय प्रसाशन स्तर पर और सामाजिक संस्थाओं द्वारा संकट मोचन की भूमिका लोगों को राहत देने का काम कर रही है ।
रेस्क्यू की पूरी कार्रवाई और पहल करने वाली टीम इस प्रकार है –
● बचपन बचाओ आंदोलन से स्टेट कोआर्डिनेटर सुरेश उनियाल
●जिला विधिक सचिव नेहा कुशवाह
●मदर्स एंजिल चिल्ड्रन सोसायटी जहांगीर आलम
●थाना रायपुर की पुलिस टीम
©web news 2021