नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR ) ने दून हैप्पी मील समेत 98 लोगों को बांटी राशन किट
Napsr की टीम हैप्पी मील ड्राईव की तैयारी करते हुए |
देहरादून ।। Covid 19, जो की एक वैशविक महामारी के रूप में उभरकर सामने आयी है जिससे विश्व के लगभग सभी देश संक्रमण की मार झेल रहे है | इसी संक्रमण से देश की पूरी मानव जाति को सुरक्षित करने के लिए सरकार के साथ साथ नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) भी गरीब मजदूर विधवा विकलांग बेशहारा लोगो की मदद के लिए आगे आये हुए हैं । जबसे लॉक डाउन शुरू हुआ है तबसे लेकर आज तक नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) द्वारा चलाई जा रही मुहिम ‘हंगर फाइटर’ के तहत निःशुल्क भोजन और कच्चा राशन वितरित किया जा रहा है इसी क्रम मे आज एनएपीएसआर द्वारा स्मार्ट सिटी की एप दून हैप्पी मील समेत 98 लोगों को कच्चे राशन की किट बांटी
किट मे खाद्य सामग्री के अलावा नहाने और कपड़े धोने के साबुन और लोक विज्ञान संस्थान (People’s Science Institute,Dehradun) एवं स्वराज अभियान द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया गया ‘हैंड सैनिटाइजर’ मिलाकर कुल 16 आइटम रखे गए हैं ,।
जाने : NAPSR की अनोखी मुहिम जीवन रक्षक
संस्था के अध्यक्ष आरिफ खान के अनुसार उनकी संस्था के द्वारा दूध मुहे बच्चों के लिए चलाई जा रही “मुहिम जीवन रक्षक”के माध्यम से रोजाना जरूरतमंदों को दूध भी उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि दूध मुहे बच्चों को भूखा न रहना पड़े उनके अनुसार जब तक लॉक डाउन चलता रहेगा और आम जागरूक जनता का साहियोग मिलता रहेगा तब तक ये सेवाएं ऐसे ही निरंतर चलती रहेंगी ।
राहत किट तैयार करते हुए संस्था के सदस्य |
राशन किट पैक करने और वितरित करने वालों मे संस्था के अध्यक्ष आरिफ खान के अलावा, कविता खंतवाल, बीना शर्मा, धर्मेन्द्र ठाकुर,सीमा नरुला,डॉ०दिव्या डुडेजा भट्ट, सीमा ठाकुर, अनिल नरुला,खुशबू मैथ्यू, के अलावा मीडिया प्रभारी सोमपाल सिंह आदि मौजूद रहे ।
©web news 2021