गौरीकुण्ड पहुंचकर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने लिया यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा

UTTARAKHAND NEWS

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डाॅ0 विशाखा अशोक भदाणे ने गौरीकुण्ड पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस वर्ष के शुरुआती दिनों अर्थात जनवरी माह की 5 तारीख को भी उनके द्वारा गौरीकुण्ड तक पहुंचकर व्यवस्थायें परखते हुए अधीनस्थ पुलिस प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।
आज के भ्रमण अवसर पर गौरीकुण्ड चौकी के परिसर व बैरकों के सौंदर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण कर शेष रह गये कार्य को कुछ दिनों में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सौन्दर्यीकरण कार्य में मौसम भी बाधक बन रहा है। गौरीकुण्ड चौकी का सौंदर्यीकरण होने से यहां पर यात्राकाल में नियुक्त होने वाला पुलिस बल और अधिक ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकेगा। चौकी गौरीकुण्ड के प्रभारी को निर्देश दिये गये कि वे आवश्यक सामग्री पुलिस लाइन से प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। पूर्व में दिये गये निर्देशों के क्रम में चौकी गौरीकुण्ड पुलिस के स्तर से सत्यापन की कार्यवाही भी चल रही है। इसके उपरान्त लो0नि0वि0 के अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ गौरीकुण्ड घोड़ा पड़ाव तक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्बन्धित विभाग के स्तर से निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं। घोड़ा पड़ाव पर भीड़ के दबाव को नियंत्रित किये जाने हेतु बैरिकेडिंग लगाये जाने तथा गौरीकुण्ड से घोड़ा पड़ाव तक श्रद्धालुओं को नियंत्रित ढंग से कतारबद्ध करते हुए आगे भेजे जाने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 श्री प्रवीण कर्णवाल, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्री विमल रावत, पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग सुरेश चन्द्र बलूनी, निरीक्षक यातायात श्याम लाल, चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड कुलेन्द्र सिंह रावत, व लो0नि0वि0 के एई, जेई सहित पुलिस विभाग का अधीनस्थ स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.