पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का किया गया औचक निरीक्षण

UTTARAKHAND NEWS

वर्तमान समय में जनपद रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम यात्रा प्रचलित है, यात्रा व्यवस्थाओं के सफल संचालन हेतु सभी पड़ावों पर आवश्यक पुलिस बल की तैनाती की गयी है। मौसम की दुश्वारियों के बीच अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। केदारनाथ धाम पहुंचने से पहले यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग व यात्रा के पहले पैदल पड़ाव गौरीकुण्ड में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। ऐसे में यहां पर पुलिस व्यवस्थाओं को परखने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान सोनप्रयाग व सीतापुर स्थित पार्किंगों में वाहनों को तरतीबवार लगवाये जाने के निर्देश दिये गये ताकि अधिक से अधिक संख्या में वाहनों को यहाँ पर पार्क कराया जा सके। वाहनों के आवागमन एवं पैदल यात्रियों के चलने की स्थिति में प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाये जाने के निर्देश दिये गये। सोनप्रयाग में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित किये जाने हेतु प्रभावी योजना के अनुरूप कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। सोनप्रयाग शटल पार्किंग से लेकर गौरीकुण्ड तक के यातायात को नियंत्रित ढंग से चलाये जाने के निर्देश दिये गये। सोनप्रयाग के विभिन्न डयूटी प्वाइन्टों पर नियुक्त पुलिस कार्मिकों से संवाद स्थापित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गौरीकुण्ड पहुंचकर घोड़ा पड़ाव की वर्तमान स्थिति का निरीक्षण कर नियुक्त पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त गौरीकुण्ड शटल पार्किंग, खोया पाया केन्द्र, बाजार व चौकी का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की नियंत्रित ढंग से आवाजाही कराये जाने के निर्देश दिये गये। मौसम खराब होने के दशा में सभी श्रद्धालुओं तक समय से मौसम सम्बन्धी जानकारी अनाउंसमेंट करने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा अधीनस्थ कार्मिकों को अवगत कराया गया कि उनके स्तर से आपके कल्याण एवं मनोबल के प्रति निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं, व अतिरिक्त सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। वर्तमान समय की चुनौतियों को पार पाते हुए इसी प्रकार से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जाना है। इस दौरान उनके द्वारा यात्रा पर आये श्रद्धालुओं से संवाद स्थापित कर उनके अनुभव भी जाने गये। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देशित किया गया कि गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों के नाम उनको उपलब्ध करायेंगे ताकि ऐसे कार्मिकों को उनके स्तर से आगामी दिनों में सम्मानित किया जा सके।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग सुरेश चन्द्र बलूनी, चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड कुलेन्द्र सिंह रावत, उप निरीक्षक सूरज कण्डारी सहित ड्यूटीरत पुलिस बल मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *