मा0 विधायक केदारनाथ द्वारा किया गया चौकी चोपता (ऊखीमठ) का भौतिक रूप से उदघाटन

UTTARAKHAND NEWS

आज दिनांक 04 मार्च 2023 (शनिवार) को मा0 विधायक केदारनाथ श्रीमती शैलारानी रावत जी द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग में नवसृजित रिपोर्टिंग पुलिस चौकी चोपता (ऊखीमठ) का भौतिक रूप से उद्घाटन किया गया। विगत माह के दिनांक 13 फरवरी 2023 को मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में नवसृजित 06 पुलिस थाने व 20 चौकियों का वर्चुअली उद्घाटन किया गया था।
आज यहां की क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति में चौकी का भौतिक रूप से उद्घाटन किये जाने का कार्यक्रम रखा गया।
तुंगनाथ व चोपता का क्षेत्र सेंचुरी एरिया होने के कारण यहां पर पुलिस बल के रुकने हेतु चौकी हेतु स्थान चयनित करने व आवश्यक व्यवस्थायें बनाने में समय लगने के कारण से चौकी का उद्घाटन आज किया जा सका।
आज आयोजित हुए कार्यक्रम में मा0 विधायक जी के आगमन पर उपस्थित क्षेत्रीय जनता एवं पुलिस परिवार द्वारा उनका स्वागत एवं अभिन्दन किया गया। पूजा अर्चना के उपरान्त उनके द्वारा चौकी का उद्घाटन किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन्स श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन द्वारा मंच का संचालन करते हुए अवगत कराया गया कि मा0 विधायक जी, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग व पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के अथक प्रयासों से यह क्षेत्र नियमित पुलिस के अधीन आ चुका है।
यहां पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है तथा उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह को चौकी प्रभारी बनाया गया है। पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स द्वारा यह भी बताया कि एक रिपोर्टिंग पुलिस चौकी थाने के समान कार्य करती है।
इस अवसर पर उपस्थित इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने सम्बोधन में पुलिस चौकी खुलने का स्वागत किया गया।
मा0 विधायक केदारनाथ श्रीमती शैलारानी रावत जी ने अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, पुलिस अधीक्षक सहित उपस्थित पुलिस परिवार का आभार प्रकट किया गया। स्वस्थ समाज को बनाये रखने हेतु पुलिस चौकी की स्थापना होने पर यहां का आमजनमानस व मातायें खुश हैं। स्वस्थ समाज को बनाये रखने में खाकी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहता है। आज राजस्व पुलिस के स्थान पर पुलिस चौकी की स्थापना एक अच्छा कदम है। मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तराखण्ड का आभार प्रकट किया गया कि उनके द्वारा जनपद में उनकी विधानसभा के अन्तर्गत 02 पुलिस चौकियों की स्थापना कर विकास की पहल को आगे बढ़ाया है। पर्यटन की दृष्टि से इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण स्थान है, हमारा भी दायित्व बनता है कि अपनी इस धरा की रक्षा करें। पुलिस हमारे सहयोग के लिए है, परन्तु लोगों को भी गलत कार्यों से बचना चाहिए।

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे द्वारा अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी का आभार प्रकट किया गया तथा आश्वस्त कराया गया कि यहां पर जो पुलिस चौकी सृजित हुई है पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करेगी, पुलिस के स्तर से आपराधिक घटनाओं पर रोक लगेगी। यहां पर जो टीम नियुक्त की गई है आपकी हर समस्या का समाधान करेंगे और शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे। हम लोगों के सपोर्ट सिस्टम का कार्य करेंगे। लोगों के बीच पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े इस प्रकार का कार्य करेंगे। हम आपकी सेवा हेतु हमेशा तत्पर हैं, किसी भी प्रकार की समस्या के लिए चौकी प्रभारी, थाना प्रभारी या क्षेत्राधिकारी अथवा उनको कभी भी कॉल की जा सकती है। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा आगामी दिवसों में इस क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, मातृशक्ति, विद्यार्थियों के साथ साइबर अपराध, महिला अपराध, घरेलू हिंसा व अन्य समसामयिक विषयों पर निरन्तर जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते रहेंगे।

रिपोर्टिंग पुलिस चौकी चोपता, थाना ऊखीमठ के अन्तर्गत कुल 24 राजस्व गांवों को शामिल किया गया है जिनमें राजस्व ग्राम तुंगनाथ, चोपता, बनियाकुण्ड, दुगलबिट्टा, पोथीबासा, पैलिंग, औरिंग, उथिंड, कुहेड़, उषाड़ा, हुड्डू, कांडा, सेमार, बंरगाली, भनकुण्ड, गुण्डाग्वाड़, चीनाग्वाड़, गुज्जर ग्वाड़, दिलमाग्वाड़, लक्ष्मण ग्वाड़, कैल, जगपुड़ा, पाब व मक्कू हैं।
इस अवसर पर चोपता ऊखीमठ क्षेत्र की सम्भ्रान्त जनता व जनप्रतिनिधिगण सहित जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.