मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नारी शक्ति उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में 187 एएनएम को नियुक्ति पत्र दिए

UTTARAKHAND NEWS

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन में नारी शक्ति उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में 187 एएनएम को नियुक्ति पत्र दिए। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कुल 824 चयनित अभ्‍यर्थियों को स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री श्री धामी ने चयनित सभी एएनएम को बधाई देते हुए कहा कि हमारी इन बहनों को जन सेवा करने का भगवान ने सुनहरा अवसर दिया है, जन सेवा करने से इनको जो संतुष्टि मिलेगी एवं लोगों का जो आशीर्वाद मिलेगा उससे इनका जीवन पूर्णतः सफल होगा। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश के सुदूर गांवों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए इन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्ति प्रदान की जा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं व शिशुओं की भी देखभाल करने की इन पर जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मातृ शक्ति को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के साथ ही उनके जीवन में कल्याणकारी परिवर्तन लाने और उनके भविष्य को उत्कृष्ट बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। राज्य में महिलाओं को 30 प्रतिक्षत क्षैतिज आरक्षण दिया जा रहा है। आज हमारी बहन-बेटियों ने हर क्षेत्र में अपना एक अलग स्थान बनाया है और प्रदेश का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, श्री गणेश जोशी और श्री चंदन राम दास ने भी विचार रखे। इस अवसर पर कुलपति हे.न.ब. चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रो. हेमचंद्र पाण्डे, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह, प्राचार्य दून मेडिकल कॉलेज डॉ. आशुतोष सयाना उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *