रुद्रप्रयाग / पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय की महत्तवाकांक्षी योजना “ऑपरेशन मुक्ति” के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स/यातायात जनपद रुद्रप्रयाग श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन के पर्यवेक्षण में जनपद रुद्रप्रयाग की ऑपरेशन मुक्ति टीमों द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग के कस्बों, गांव गलियों में जाकर, स्थानीय जनमानस के साथ संवाद स्थापित कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
आज दिनांक 22 मार्च 2023 को थाना अगस्त्यमुनि की ऑपरेशन मुक्ति टीम के सदस्य कांस्टेबल संतोष एवं महिला कॉन्स्टेबल श्वेता द्वारा ऑपरेशन मुक्ति के तहत भिक्षावृत्ति अथवा बच्चों से कराई जा रही भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित किए जाने हेतु अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान कस्बा बेडूबगड़, अगस्त्यमुनि में सड़क किनारे रह रहे बागड़ियो के पास जाकर सम्पर्क किया गया एवं पूछताछ की गई उनके द्वारा अवगत कराया कि वर्तमान समय में उनके सभी बच्चे स्कूल जाते है और एक बेटी अभी 4 वर्ष की है जिसे नये शिक्षा सत्र से स्कूल भेजा जाएगा।इसके उपरान्त गत वर्ष स्कूल में दाखिला कराए गए बच्चों में से जो बच्चे वर्तमान में स्कूल नहीं जा रहे हैं उनका पुनः स्कूल में दाखिला कराने तथा वर्तमान में भिक्षावृत्ति, कूड़ा बीनने, गुब्बारे बेचने आदि कार्यों में लिप्त बच्चों का सत्यापन, चिन्हीकरण कर बच्चों का स्कूलों में दाखिला करवाने हेतु प्रेरित कर जानकारी प्रदान की गई एवं अवगत कराया कि यदि इस प्रकार के कोई भी बच्चे भिक्षावृत्ति करते हुए पाए गए तो सम्बन्धित थाना स्तर पर गठित टीम को अवगत कराये जाने की अपेक्षा रखी गयी।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से ऑपरेशन मुक्ति के सम्बन्ध में निरन्तर जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।