Lockdown में नशा चल रहा है नशे का व्यपार , 6लाख के माल के साथ तस्करों को किया पुलिस ने किया गिरफ्तार ।। web news ।।

Breaking News
News-update-uttarakhand

गैर राज्य लॉक डाउन का पास बनाकर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्कर 120 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

20/5/2020 को चेकिंग के दौरान मातावाला बाग के पास एक वाहन i20 UK07 AM 9965 को रुकने का इशारा किया गया तो चालक द्वारा वाहन को तेजी से भंडारीबाग मोड की तरफ भगा दिया शक होने पर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त वाहन का पीछा करते हुए भंडारी बाग के पकड़ लिया जिसमें चालक सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम शकील अहमद वह दूसरी सीट में लुकमान नाम का व्यक्ति बैठा हुआ था दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया कि हम लोग बरेली से आ रहे हैं शक होने पर पुलिस टीम द्वारा वाहन व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो शकील की पहनी पैंट की जेब से 65 ग्राम स्मैक व लुकमान की पेंट की जेब से 55 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ अभियुक्त शकील द्वारा बताया कि मैंने उप जिला मजिस्ट्रेट सदर महोदय से अपनी वाहन का पास बना रखा है जिसमें मैंने अपनी दादी का देहांत होने का कारण दर्शा रखा है । हम लोग बरेली से स्मैक खरीद के लाए थे जिन्हें हम आज अपने ग्राहकों को बेचने जा रहे थे दोनों व्यक्तियों के मुंह पर मास्क नहीं पहने हुआ था दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध धारा एनडीपीएस एक्ट व लॉक डाउन का उल्लंघन करने का अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है !

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- शकील अहमद पुत्र मोहम्मद बुंदू आसन निवासी ब्राह्मण वाला शर्मा कॉलोनी थाना पटेल नगर उम्र 38 वर्ष
2-मोहम्मद लुकमान पुत्र मोहम्मद इसहाक निवासी शकुंतला एनक्लेव हरिद्वार बाईपास मूल निवासी ग्राम मवई थाना राजा नगर तहसील मधुबनी बिहार

65 ग्राम स्मैक एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू अभियुक्त शकील से 55 ग्राम स्मैक अभियुक्त लुकमान से लगभग 6 लाख का माल बरामद किया गया ।

मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम इस प्रकार है

1-श्री अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी *सदर*
2-श्री सूर्य भूषण नेगी प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर
3-श्री भुवन चंद पुजारी वरिष्ठ उप निरीक्षक पटेल नगर
4-उप निरीक्षक नवीन जोशी चौकी प्रभारी बाजार
5- उप निरीक्षक मुकेश भट्ट
6- कॉस्टेबल योगेश कुमार ,श्रीकांत ध्यानी ,जितेंद्र कुमार ,राजीव कुमार, आशीष राठी, अजय कुमार ,अजय सिंह

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *