सुबह की पॉजिटिव खबर : ट्रेन अपडेट, कैबनेट के अहम फैसले, पुलिस की समीक्षा बैठक और भी बहुत कुछ पढे पूरी खबर ।।web news ।।

Covid-19 Update latest news Railway news
Web-news

पंजाब से चली  ट्रेन

कल रात 08.30 बजे अमृतसर, पंजाब से प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन हरिद्वार के लिये प्रस्थान कर लिया। कृपया धैर्य बनाकर रखें शीर्घ ही अन्य स्थानों से भी ट्रेन और बस उत्तराखण्ड के लिए प्रस्थान करेंगी आपको सरकार द्वारा अपडेट दिया जाएगा ।

पुलिस विभाग की वीडियो कान्फ्रेसिंग से लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा

अनिल के0 रतूड़ी, DGP द्वारा समस्त जनपद प्रभारियों, सेनानायकों एवं परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम की तैयारियों एवं लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी।

वीडियो कान्फ्रेसिंग में दिशा-निर्देश जारी किये गये-

◆समस्त जनपद प्रभारियों को होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उल्लंघन के सम्बन्ध में Dial 112 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर भी तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

◆ सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
◆ कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम के सम्बन्ध में अपने अधीनस्थ समस्त पुलिसकर्मियों को समय-समय पर प्रशिक्षित करने और संक्रमण से बचाव हेतु उन्हें Double Protection देने हेतु निर्देशित किया गया।
◆ कोरोना ड्यूटी में नियुक्त एक पुलिसकर्मी तथा उल्लेखनीय कार्य करने हेतु जनता के एक व्यक्ति को कोरोना वाॅरियर्स के रूप में प्रतिदिन सम्मानित किये जाने हेतु निर्देशित किया।
◆Dial 112 से प्राप्त घरेलू हिंसा से सम्बन्धित शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेते हुए उन पर कार्यवाही की जाए।
हमें लॉकडाउन 4 के नियम एवं निर्देशों का अनुपालन विनम्रता और दृढ़ता के साथ कराना है- Ashok Kumar IPS, DG Law & Order V

कैबिनेट के अहम फैसले

◆पर्यटन व औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत ऑटो चालकों को राहत।
एक मुस्त 1000 की राशि खाते में दी जाएगी।
कैबिनेट के अहम फैसले
◆वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना में ब्याज पर छूट।
◆दीनदयाल उपाध्याय होम-स्टे योजना में भी ब्याज पर छूट। अप्रैल से जून तक ऋण ब्याज पर दी गई छूट।
◆व्यावसायिक वाहनों के परमिट नवीनीकरण में छूट। व्यावसायिक वाहनों को रोड टैक्स में भी 3 माह की छूट।
◆होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट को मिलेगी राहत। जल मूल्य कर वृद्धि को 15% से घटाकर 9% किया गया।
◆पंचायती राज एवं नगर निकायों को 15वें वित्त आयोग की अनुदान राशि में संशोधन। अब ग्राम पंचायतों को मिलेगी 75%अनुदान राशि।
◆ क्षेत्र पंचायतों को 10% व जिला पंचायत को 15% अनुदान राशि मिलेगी।
◆उत्तराखंड जोत चकबंदी नियमावली को मंजूरी। पहाड़ की छितरी जोत की चकबंदी के लिए लागू होंगे नियम।

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *