उत्तराखंड में कोरोना वाइरस एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है, 24 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी 13 जिलों में कोरोना वायरस के 2127 नये मामले सामने आए है। जबकि राज्य में आज 01 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। आज कोरोना के कुल 2127 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 354304 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 416 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 333365 मरीज स्वस्थ हो चुके है।
आज शाम 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2127 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव संक्रमण की पुष्टि हुई। जिनमें देहरादून जिले में 991, हरिद्वार में 259, नैनीताल जिले में 451, उधमसिंह नगर में 189, पौडी में 48, टिहरी में 35, चंपावत में 26, पिथौरागढ़ में 30, अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 04, चमोली में 25, रुद्रप्रयाग में 13, उत्तरकाशी में 13 पॉजिटिव केस मिले ।