Corona Update : आज कोरोना के 3893 नये मामले 3849 मरीज हुए ठीक, जाने जिलेवार रिपोर्ट

Covid-19 Update

उत्तराखंड में कोरोना वाइरस एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है, 24 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी 13 जिलों में कोरोना वायरस के 3893 नये मामले सामने आए है। जबकि राज्य में आज 06  कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। आज कोरोना के कुल 3893 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 407358 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 2985 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 360180 मरीज स्वस्थ हो चुके है। प्रदेश में कुल 31236 एक्टिव केस है।

आज शाम 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 3893 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव संक्रमण की पुष्टि हुई।
जिलेवार कोरोना पॉजिटिव केस
Almora (अल्मोड़ा)- 154
Bageshwar (बागेश्वर)-64
Chamoli (चमोली)- 189
Champawat (चंपावत) 90
Dehradun (देहरादून)-1316
Haridwar (हरिद्वार)-609
Nainital (नैनीताल)- 585
Pauri Garhwal (पौड़ी गढ़वाल)- 214
Pithoragarh (पिथौरागढ़)-90
Rudraprayag (रुद्रप्रयाग)-108
Tehri Garhwal  (टेहरी गढ़वाल)- 100
US Nagar (उधमसिंह नगर)- 290
Uttarkashi (उत्तरकाशी) – 84

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *