महिला सशक्तिकरण सप्ताह अवधि में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस लाइन में आयोजित किया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

UTTARAKHAND NEWS

आगामी अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा में स्वास्थ्य विभाग रुद्रप्रयाग के सहयोग से हेल्थ चेकअप चिकित्सा शिविर लगाया गया।
उक्त चिकित्सा शिविर में डॉ0 मनीष कुमार, चिकित्साधिकारी एवं डॉ0 प्रांजलि थापा, महिला चिकित्साधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा चिकित्सा शिविर में पुलिस परिवार की महिलाओं व महिला पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं, रक्तचाप, रक्त की जांच (सुगर, थायरॉइड, हीमोग्लोबिन) की जांच परख कर चिकित्सा हेतु मार्गदर्शन किया।
चिकित्सकों की टीम द्वारा महिला सम्बन्धी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गई एवं उनकी शारीरिक समस्याओं, बेहतर स्वास्थ्य के लिए सही खान-पान, महिलाओं को उचित परामर्श व सुझाव दिये गये।
किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर समय से जांच कराने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। चिकित्सकों द्बारा सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने व समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने की सलाह दी गयी।
अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण हेतु महिला पुलिस कर्मियों एवं पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा हेल्थ चेकअप करवाकर बीमारी के सम्बन्ध में अपनी भ्रांतियों को दूर कर सही उपचार की जानकारी प्राप्त की गई।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन सहित पुलिस परिवार की महिलायें व महिला पुलिस कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *