मूल निवास 1950 हमारा अधिकार नारे से गुंजायमान हुई देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, पढ़े पूरी खबर

UTTARAKHAND NEWS

आज उत्तराखंड में मूल निवास कानून लागू कराने और इसकी कट ऑफ डेट 26 जनवरी 1950 घोषित किए जाने और प्रदेश में सशक्त भू-कानून लागू किए जाने जैसे मुद्दों पर आज तमाम सामाजिक और राजनीतिक संगठन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में से कचहरी परीसर स्थित शहीद स्मारक तक एक महारैली का आयोजन किया गया। वहीं, इस रैली में तमाम सामाजिक और राजनीतिक संगठन से जुड़े लोग जुटे। मूल निवास स्वाभिमान महारैली में लगभग 10000 से ज्यादा लोगों द्वारा शामिल होने का अनुमान है ।

महारैली परेड ग्राउंड से निकलकर कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर सभा में तबदील होने के बाद इस संकल्प के साथ समाप्त हुई कि 15 दिन में सरकार उत्तराखंडियों मूल भावना को समझे और उनकी मांगो पर शत प्रतिशत अमल करें वरना उत्तराखंड का गावं , कस्बा शहर, महोल्ला , मातृ शक्ति, बड़े बुजुर्ग , युवा, बच्चे सब आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जायेंगे। मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने बताया कि यह उत्तराखंड की जनता की अस्मिता और अधिकारों की लड़ाई है। सरकार की ओर से विभिन्न माध्यमों से संघर्ष समिति से जुड़े सदस्यों से संपर्क कर रैली का टालने का अनुरोध किया गया था। उन्होंने कहा कि यह एक तरह का जन आंदोलन है, जिसका नेतृत्व जनता कर रही है।

संघर्ष समिति की ये भी हैं प्रमुख मांगें

◆ प्रदेश में ठोस भू कानून लागू हो।
◆ शहरी क्षेत्र में 250 मीटर भूमि खरीदने की सीमा लागू हो।
◆ ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगे।
◆ गैर कृषक की ओर से कृषि भूमि खरीदने पर रोक लगे।
◆ पर्वतीय क्षेत्र में गैर पर्वतीय मूल के निवासियों के भूमि खरीदने पर तत्काल रोक लगे।
◆ राज्य गठन के बाद से वर्तमान तिथि तक सरकार की ओर से विभिन्न व्यक्तियों, संस्थानों, कंपनियों आदि को दान या लीज पर दी गई भूमि का ब्यौरा सार्वजनिक किया जाए।
◆ प्रदेश में विशेषकर पर्वतीय क्षेत्र में लगने वाले उद्यमों, परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण या खरीदने की अनिवार्यता है या भविष्य में होगी, उन सभी में स्थानीय निवासी का 25 प्रतिशत और जिले के मूल निवासी का 25 प्रतिशत हिस्सा सुनिश्चित किया जाए।
◆ ऐसे सभी उद्यमों में 80 प्रतिशत रोजगार स्थानीय व्यक्ति को दिया जाना सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *