उत्तराखंड के जाने माने कलाकार जयपाल नेगी का अस्मिक निधन, कला जगत ने दी श्रधंजलि।
उत्तराखण्ड के जाने माने कलाकार जयपाल नेगी का आज सुबह निधन हो गया है । वे कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे । जयपाल नेगी पिछले कई सालों से उत्तराखण्ड फिल्म एवं नाट्य संस्थान से लगातार जुड़े हुए थे । दो महीने पहले ही उत्तराखंड एक उन्दा कलाकारा पुष्पा छोरी फेम रीना रावत का भी बीते 12 मार्च को निधन हो गया था ।लोक गायक गजेंद्र राणा के सुपरहिट गढ़वाली वीडियो गीत “पुष्पा छोरी पौड़ी खाल की, लगदी छै तु बड़ी कमाल की” में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रीना रावत के साथ जिस कलाकार ने अभिनय किया वे जयपाल नेगी ही थे. उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत से इस तरह छोटी उम्र में एक के बाद एक युवा कलाकारों का जाना बहुत बड़ी क्षति है ।
कला जगत के लोग गायक, कलाकार,पत्रकार संस्कृति प्रेमी सब हुए भावुक ।
उत्तराखंड के प्रसिद्ध अभिनेता जयपाल नेगी हमारे बीच नही रहे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे । ओम शांति शांति शांति….नरेंद्र सिंह नेगी , लोक गायक
आज मन बहुत दुःखी है, व्यथित है, आखिर जो इंसान अच्छा होता है वो अचानक ऐसे बीच में ही क्यों चले जाता है। अचानक फेसबुक पर खबर पढ़ी तो आंखों के आगे अचानक अंधेरा छा गया। आखिर ये हो क्या रहा है। एक के बाद एक अच्छा कलाकार इस अशुभ वर्ष में हमारे बीच से अचानक चले गये। कुल मिलाकर हे ईश्वर ये सरासर अन्याय है। दोस्त बहुत सारी एलबमों में साथ साथ अभिनय किया बहुत सारी हंसी मजाक होती थी। आप जैसे दोस्त का दुबारा मिलना मुश्किल है आप ऐसे चले जाओगे मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। ईश्वर आपको अपने श्री चरणों में स्थान दे। Miss You Dost – कान्ता प्रसाद , अभिनेता/निर्देशक
उत्तराखंड की संस्कृति को एक और झटका नवजवान महान अदाकार एक बढ़िया अभिनेता भाई जयपाल नेगी का निधन आज सुबे उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री में महांसोक विश्वास नही हो रहा भगवान भाई उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और इस दुख भरी घड़ी में उनके परिवार को दुख सहन करने की ताकत दे हमारी संवेदनाएं परिवार के साथ हें ऊं शांति ऊं शांति- चन्द्रवीर गायत्री, वरिष्ठ पत्रकार
बहुत ही दुखद!
उतराखंड के पसंदीदा अभिनेता स्व जयपाल जी अब हमारे बीच नहीं रहे. उनकी यादें हमेशा हमारे दिल मे होंगी। बहुत ही सभ्य मिलनसार व्यक्तिव हमने खो दिया है। मन बहुत दुखित एवम्ं स्तब्ध है । आज हमारे हिलमेळ live कार्यक्रम को भी इस दुखद घडी मे दूसरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। दिवंगत आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना करती हूँ। ओम् शांति शांति- प्रमिला चमोली, लोक गायिका
दुखद
उत्तराखंड कलाजगत के एक विरष्ठ कलाकार जयपाल नेगी भाई हमारे बीच नही रहे भगवान उनकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करे उनके परिजनों को यह असहनीय दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे ओउम शांत- अमित सागर, गायक