गेंदा फूल का पहाड़ी वर्जन हुआ हिट
स्टार रैपर बादशाह का म्यूजिक वीडियो ‘गेंदा फूल’ कम समय मे लोकप्रिय हुआ था , इसकी लोकप्रियता को देखकर यह गाना कई क्षेत्रीय भाषाओं में बनाया गया इसी कड़ी में इस बार पहाडी कलेवर के साथ में दर्शकों को दोबारा एंटरटेन करने आ गया है इसे उत्तराखंड के दो सिंगिंग स्टार्स ने पहाड़ी टच दिया है । इस बार बादशाह के गेंदा फूल में गढ़वाली भाषा के शानदार लिरिक्स पहाडी विरासत समेटे बुरांस कु फूल के रूप में दो पहाड़ी चेहरों के साथ उनकी खूबसूरत आवाज भी सुनने को मिल रही है गेंदा फूल के पहाड़ी वर्जन में उत्तराखंड के दो सिंगर्स प्रियंका मेहर और रोंगपाज यानी मयंक रावत की खूबसूरत आवाज में रिलीज हुआ है ।
गेंदा फूल का गढवाली वर्जन 6 दिन में 18 लाख पार
नयी पीढ़ी की गढवाली स्टार सिंगर प्रियंका मेहर की आवाज की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज 6 दिनों में रैपर बादशाह के गेंदा फूल का पहाडी वर्जन बुरांस कु फूल में रंग गया है अब तक इस वीडियो गीत को 18 लाख से अधिक बार देखा गया है । साथ ही 125000 से लोगों ने लाइक किया है ।
गेंदा फूल को पहाड़ी रंग में देखने के लिए क्लिक करें
म्यूजिक वीडियो में दिखा प्रियंका का टिहरी लुक
प्रियंका मूल रूप से टिहरी की है इसकी झलक म्यूजिक वीडियो में भी दिखी । वीडियो गीत के साथ ही पोस्टर में प्रियंका का टिहरी लुक दिखा , उत्तराखंड में ही नही प्रवासी उत्तराखंडियों में लोकप्रिय टिहरी नथ में दिखाई दी । साथ ही सोशल मीडिया में फ़ोटो शेयर करते हुए प्रियंका मेहर ने लिखा “मैं टिहरी की बाँद”