ऑनलाइन स्टेज : बच्चों के लिए गित्येर 2020 का ऑनलाइन स्टेज हो गया है तैयार,जाने प्रतियोगिता की पूरी जानकारी ।।web news।।

Hillywood News

बद्री केदार संस्था की गित्येर 2020 प्रतियोगिता से बच्चों को मिलेगा ऑनलाइन स्टेज

 पिछले दो वर्षों से गित्येर के माध्यम से दिल्ली में बच्चों के लिए एक बहुत बड़े मंच द्वारा बद्री केदार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था (पंजी.) पहाड़ में संगीत के क्षेत्र में छुपी प्रतिभाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए एक पुल का काम कर रही है। उनकी प्रतिभा को दुनिया तक पहुंचाने का प्रयत्न कर रहे है जिससे कुछ बच्चों को भविष्य का मार्ग भी मिल चुका है और वे काफी नाम भी कमा रहे हैं। इस बार कोविड 19 के संक्रमण काल के समय स्टेज प्रोग्राम करना संभव नही है इसलिए संस्था ने निर्णय लिया है कि गित्येर 2020 को सोशल मीडिया के माध्यम से आप सबके बीच लाया जाए ! उत्तराखंड के बच्चो के लिए जिनकी उम्र 10 से 20 साल की है और कोई YOUTUBE CHANNEL नहीं है तो अपनी उत्तराखंडी गीत गाते एक छोटी सी वीडियो व्हाट्सप्प कर धूम मचाने के लिए हो जाइए तैयार क्योंकि आपके लिए तैयार हो गया सोशल मीडिया मंच

यह भी पढ़ें- Gharwali Song : इस दिन रिलीज होगा हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत गिर गेन्दुवा-2 , पढे पूरी खबर ।।web news।।

गित्येर 2020 के बच्चों की प्रतिभा ऐसी मापी जाएगी

हमारे पास जितनी भी वीडियो आएंगी उनको हमारे जज बारीकी से देखकर उचित निर्णय कर प्रथम तीन बच्चों को चुनेंगे जिसकी घोषणा हम सोशल मीडिया के द्वारा ही आप सब के बीच करेंगे ! इसमें हम बच्चों को पूर्व की भांति पुरुष्कार राशि भी देंगे !

गित्येर 2020 को पुरुष्कार स्वरूप राशि भेट की जाएगी

प्रथम पुरुष्कार 7100/- रू
द्वितीय परुष्कार 5100/- रू
और तृतीय पुरुष्कार 3100/- रू

वीडियो भेजने और ज्यादा जानकारी के लिए सम्पर्क किया जा सजता है ।

अपनी वीडियो नीचे लिखे किसी भी नंबर पर व्हाट्सप्प कर सकते हैं। वीडियो के साथ आप अपने आधार कार्ड की कॉपी और कॉन्टेक्ट नंबर भी जरूर दें !
◆राजपाल पंवार – 9810470139 ,
◆उमेश रावत-9910921767,
◆अंकित चौहान- 7042987205,
◆कुलदीप सिंह मिथुन दा -9911372404,
◆रमेश चंद -9891955096

★जुन्याली की जन्म कहानी पढ़ने के लिए लिंक पर जाएं

Junyali : उत्तराखंड की पहली म्यूजिकल गुड़िया जुन्याली , जाने जुन्याली की पूरी कहानी ।।web news।।

★उत्तराखण्ड की सकारात्मक समाचारों के लिए हमारे फ़ेसबुक पेज से जुड़े 
Facebook Page : Web News Uttrakhand
©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *