पुलिस अधीक्षक को मिली गोपनीय सूचना पर एस.ओ.जी. व कोतवाली जौलजीबी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अल्टो कार से 01 किलो 20 ग्राम चरस व 88000/-रु0 की नगदी के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर वाहन किया सीज।
पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025 के क्रम में जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु एस0ओ0जी0 / ए0एन0टी0एफ0 टीम व जनपद के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों द्वारा चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिस क्रम में आज दिनांक – 12.02.2023 को पुलिस अधीक्षक महोदय को मिली गोपनीय सूचना पर *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौलजीबी, श्री अशोक कुमार के नेतृत्व में एस.ओ.जी. व कोतवाली जौलजीबी पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए जौलजीबी- बरम रोड पर बल्मरा के पास एक अल्टो वाहन संख्या- UK05A8236 को रोककर चैक किया गया जिसमें वाहन चालक किशोर कुमार पुत्र धनी राम, निवासी- ग्राम पीपली स्युवन थाना अस्कोट जिला पिथौरागढ़ के कब्जे से कुल- 01 किलो 20 ग्राम चरस तथा एक मोबाइल फोन व 88000/-रु0 की नगदी बरामद हुई। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना कोतवाली जौलजीबी में धारा- 8/20 NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा चरस तस्करी में प्रयुक्त वाहन उपरोक्त को भी एम0वी0 एक्ट के तहत सीज किया गया।
अभियुक्त से नशे के सौदागरों के सम्बन्ध में गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी/बिक्री की चेन को पूर्ण रुप से ब्रेक किया जा सके । पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों व जुआ/सट्टा आदि अनैतिक कार्य करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं जो आगे भी जारी रहेंगे ।