नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस का प्रहार, देर रात्रि को 03 तस्कर गिरफ्तार

UTTARAKHAND NEWS

उत्तरकाशी/ कल देर रात्रि को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये जनपद के कोतवाली उत्तरकाशी व थाना पुरोला क्षेत्र से अवैध चरस व स्मैक के साथ 03 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें कोतवाली उत्तरकाशी में पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा 13.37 ग्राम अवैध स्मैक व थाना पुरोला मे एसओजी व पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से 800 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी है।
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को पारदर्शी व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए उत्तरकाशी पुलिस श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में लगातार सक्रिय है, एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा चुनाव के दौरान पुलिस को एक्टिव मोड़ पर रहते हुये संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अवैध गतिविधियों व नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये हुये हैं।
पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री प्रशान्त कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के सुपरविजन में SOG, कोतवाली उत्तरकाशी व थाना पुरोला की संयुक्त टीम द्वारा नशा तस्करों पर कार्रवाई की गयी है,
कोतवाली उत्तरकाशी क्षेत्रान्तर्गत टीम द्वारा गत रात्रि को बडेथी पोखू देवता मंदिर के पास से संदीप पंवार व चन्द्रेश नामक 02 युवकों को 13.37 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।
वहीं पुरोला में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा गत रात्रि को ही अगोड़ा बैण्ड के पास से 01 युवक से चरस की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से 800 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है। स्कूटी को मौके पर सीज कर दिया गया है।
अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी व थाना पुरोला में NDPS Act में मुकदमें दर्ज किये गये हैं, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है, नशा तस्करों के आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *