शराब के नशे में वाहन चलाने तथा लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर कुल 03 लोगों को किया गिरफ्तार, मिशन मर्यादा/यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 54 लोगों का किया चालान।
पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक, महेश चन्द्र जोशी एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, परवेज अली के पर्यवेक्षण में पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा “मिशन मर्यादा” अभियान के तहत धार्मिक स्थलों/पर्यटन स्थलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने, मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग मचाने तथा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वालों के विरुद्ध लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में एक जनवरी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, श्री मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में महिला उ0नि0 आरती द्वारा ऐंचोली क्षेत्रान्तर्गत चन्द्रभागा पुलिया के पास स्थित एक ढाबे में चैकिंग/छापेमारी कर ढाबा संचालक नवीन गिरी पुत्र हनुमान गिरी, निवासी- चमाली चण्डाक जिला पिथौरागढ़ को ढाबे में अवैध रुप से लोगों को शराब पिलाने पर गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद हुई, अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इसके अतिरिक्त उ0नि0 मनोज कुमार, कोतवाली पिथौरागढ़ द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन चालक शेर नाथ गोस्वामी पुत्र हरिनाथ गोस्वामी, निवासी- बुकुसुम गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया तथा उ0नि0 मनोज पाण्डे द्वारा 02 व्यक्तियों क्रमश: 1. सुमित वर्मा पुत्र दिनेश लाल वर्मा, निवासी- ग्राम पितरौटा जिला पिथौरागढ़ को शराब पीकर अपने परिजनों तथा पड़ोसियों से लड़ाई-झगड़ा करने पर तथा 2. रविन्द्र कुमार पुत्र चन्द्र राम, निवासी- ग्राम बिण थाना कोत0 पिथौरागढ़, को शराब के नशे में अपनी पत्नी से लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर दोनों व्यक्तियों को धारा- 151 सी0आर0पी0सी0 के तहत गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में जनपद पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा के तहत कुल- 18 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 36 वाहन चालकों का चालान किया गया।
