देहरादून डोईवाला के दुधली ग्राम पँचायत के युवाओं की अनूठी मुहिम वॉटर बाऊल चैलेंज
देहरादून के डोईवाला के दुधली ग्राम पँचायत के युवाओं
ने समाजसेवी अजय कुमार के नेतृत्व में दुधली पंचायत के आस पास मिलकर जगह जगह वॉटर बाऊल लगाने की मुहिम शुरू की है।
कैसे हुई इस मुहिम वाटर बाऊल चैलेंज की शुरुआत
नव दिव्यांग सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गर्मियां आगयी है और हम देखते हैं कि कुछ वन्य जीव,मोर,बंदर,व अन्य आवारा जन्तु पानी की तलाश में हैंड पम्प आदि के पास आने लगे थे,इसे देखते हुए हमारे द्वारा जानवरों के लिए काम करने वाली केयरिंग एंड क्रोस संस्था के सचिव अराग बत्रा जी से अनुरोध किया गया। उन्होंने अनुरोध स्वीकार कर हमारा हौसला बढ़ाया अब हम इस मुहिम को आगे ले जायेंगे ।
“संस्था अब जंगलों के साथ साथ पशु -पक्षियों के लिए छत,घर के बाहर,आँगन आदि खाली जगह पर वॉटर बाउल लगाने का कार्य करेगी और वॉटर बाउल चेलेंज चलाएगी, इस मुहिम में जनता से वाटर बाउल लगाने की अपील की जाएगी और सोशल मीडिया पर हैश टैग वॉटर बाउल चेलेंज पर फ़ोटो शेयर करने की अपील करेगी”- अजय कुमार,अध्यक्ष,
नव दिव्यांग सेवा संस्थान
क्या है वाटर बाऊल चैलेंज
अपने गाँव, कस्बे, शहर के आस पास के जंगलों में व घर के छत, आँगन, घर के बाहर जानवरों के लिए वाटर बाउल लगाकर #ExceptWaterBowlChellange हैशटैग के साथ अपने सोशल मीडिया एकाउंट में शेयर करना होगा जिससे अन्य लोग भी इस मुहिम से जुड़ेंगे और आने वाली गर्मी के सीजन में जंगली पशु पक्षियों को जंगल में व घर के आस पास के जानवर, पक्षियों को पीने का पानी उपलब्ध हो सके।
जानवरों के लिए काम करने वाली केयरिंग एंड क्रोस संस्था ने दान किए वाटर बाऊल
युवननक अनुरोध पर केयरिंग एंड क्रोस संस्था के सचिव आराग बत्रा द्वारा वाटर बाउल दान किये गए जिन्हें युवाओं ने मिलकर जंगल के किनारे लगाया है।
वाटर बाऊल चैलेंज की टीम
मनीष कुमार,कौशिक बिष्ट,करुण कुमार,आसीश बिष्ट, शिव सिंह,अंकित कुमार,अराग बत्रा आदि ।
यह भी पढ़े- PM Latter : प्रधानमंत्री की चिट्ठी आयी है, पढ़ें पूरी चिट्ठी ।। web news।।