DrugsFreeDevbhoomi- 2025 मिशन के तहत कार्यवाही करते हुए गत रविवार की देर सायं को बडकोट पुलिस एवं SOG की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी/चैकिंग अभियान चलाते हुये स्थान बडकोट से पौन्टी पुल जाने वाले कच्चे मार्ग से 02 व्यक्ति गोविन्द सिंह एवं सुमन सिंह को क्रमशः 772 ग्राम एवं 500 ग्राम (कुल 1.272 किग्रा0) अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध थाना बडकोट पर NDPS Act की धारा 8/17 में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
