जुन्याळी की रोंगपा रूप की कहानी , जुन्याळी के जनक दीप नेगी के जुबानी

UTTARAKHAND NEWS

आखिरकार डेढ से दो साल कि मैहनत के बाद, जुन्याली का वह रूप जिसका सभी को लम्बे समय से था इन्तजार आप सभी के सामने है । जुन्याली गुड़िया का यह रूप सबसे अलग है ,जुन्याळी जो की पहले गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी रूपों में आ चुकी है इस बार आप सभी के सामने रोंगपा वेश -भूषा  में है, जिसे की उत्तराखंड में रोंगपा समुदाय द्वारा पहना जाता है और सभी लोग इस वेश-भूषा को बहुत पंसद करते हैं यह कहना है जुन्याली  के जनक दीप नेगी का , दीप नेगी आगे विस्तार से बताते है जुन्याळी के रोंगपा वेश -भूषा को समझने, इसकी जानकारी और इस वेश-भूषा के सैंपल बनवाने से लेकर, इसको अंतिम रूप से तैयार करने में  डेढ से दो  साल लग गये। चमोली गढवाल से ही शुरुवाती सैंपल बनाने एवं मंगाने मे तीन-चार महिने का समय लगा उसके बाद मुझे टीम में ऐसे लोगों कि जरुरत थी जिन्हे ड्रैस डिजाइनिंग के साथ -साथ पहाड के लिये कुछ करने का मन हो। क्यों कि इस काम में बहुत समय लगने वाला था और छोटी सी जुन्याळी गुडिया के लिये यह पोशाक तैयार करना खुद में एक चैलैंज था। धैर्य रख बारिकी से काम करना आसान नहीं था और ऊपर से इस तरह कि छोटि ड्रैस तैयार करने में बहुत समय लगता और स्वाभाविक है कि समय ज़ादा लगने से जो पैसा बाकि ड्रैस बनाने या अन्य काम करने में मिलता वो इसमें मिलने वाला नहीं था। काफी समय से इस पर चर्चा हुई पर सभी ने समय अधिक लगने के कारण और उनका उचित पैसा ना बन पाने के कारण मना कर दिया। लगा रहा था कि शायद जुन्याळी का रोंगपा रूप ना जाने कब बनेगा।
ऐसे में मुझे मिले दो ऐसे पहाडी लोग जो ना कि सिर्फ़ फ़ैशन डिजाइनिंग की छात्रायें थी बल्कि जिन्हे पहाड से अथाह प्रेम भी है। और फ़िर इस वेश-भूषा को तैयार करने में मेरा साथ दिया नेहा कठैत जो कि चमोली गढवाल  की रहने वाली और  मनीषा बिष्ट ने जो कि टिहरी गढवाल कि रहने वाली हैं। चुंकि मै दुबई मे हूं और नेहा एवं मनीषा देहरादुन में थी हमारी आनलाइन मीटींग्स होती रही और  धीरे-धीरे इस पर काम होता रहा, इस बीच जुन्याळी के लिये गिन्जाळी एवं कुटली भी चंबा के जडधार गांव के प्रतिभाशाली भुला सरबजीत बनाते रहे जो कि लकडी पर अपने हुनर से जान डाल देते हैं। जुन्याळी के लिये घिल्डा, टोपरी उत्तरकाशी में बनती हैं वो भी बनती रही। हम सभी के साथ इस रूप में अन्य सदस्यों का भी सहयोग रहा जो कि कंही ना कंही अप्रत्यक्ष रूप से हमसे जुडे रहे जिनमें विशेष कर शुभम रावत, आदित्य नेगी, नवीन रमोला जी का मै धन्यवाद करना चाहूंगा।
सब कुछः होने के बाद एक फ़ाइनल ड्रैस लेकर मैं लोकगायक श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी के घर गया एवं नेगी जी एवं  श्रीमती उषा नेगी जी से मिला जिनका कि वस्त्र -सज्जा का अनुभव बहुत बडा है। उन्होंने जुन्याळी का यह रूप बहुत ही पंसद आया और उन्होंने इसे और अधिक सुन्दर बनाने के लिये कुछः महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बाद में मेरी नेहा और मनीषा से इन सुझावों को लेकर बात हुई जिस पर काम किया गया और अंतत: हम सभी की रोंगपा जुन्याळी तैयार हो पायी और अब आर्डर के लिये तैयार है ।
रोंगपा जुन्याळी बाकि जुन्याळी रूपों से थोडा सा मंहगी है क्योंकि इस वेश-भूषा को तैयार करने में बहुत समय लगता है । इस वेश-भूषा से जुडी हर  एक कपडे पर बहुत बारिक सिलाई का काम हुवा है तो कपडे के साथ-साथ, सिलाई करने का खर्चा भी जुड जाता है और फ़िर गुलाबंद, गले का हार, कुटली या गिन्ज्याली भी इसमें साथ में है। जुन्याळी का यह पैसा जुन्याळी के लिये वेश-भूषा बनाने वाले, , गिंजाली-कुट्ली, घिल्डा-टोकरी तैयार करने वालों को चला जाता है जिसमें हमारे अपने उत्तराखंड पहाड के लोग ही जुडे हैं। मेरा ( दीप नेगी) और कंपनी का सिर्फ़ एक ही लक्ष्य था कि एक खिलोने के जरिये हम पहाड कि हर छेत्र कि भाषा, संगीत, संस्क्रिति, वेश-भूषा को सभी तक पहुंचाये । उत्तराखंड कि मुख्य वेश-भूषाओं गढवाली-कुमांउनी-जौनसारी और रोंगपा इन चारों रूप में जुन्याळी का होना एक अलग ही सुखद अनुभव है। जुन्याळी के जरिये बच्चे अपने समुदाय से हट कर भी उत्तराखंड पहाड के अन्य समुदायों के बारे मे और अधिक जान पायेंगे, कुल मिलाकर हम और मजबूत उत्तराखंड होंगे, और यही तो लक्ष्य है।

मुझे आशा है कि जुन्याली का यह रूप रोंगपा समुदाय के लोगों के साथ-साथ पहाड़-उत्तराखंड  के हर एक समुदाय को पसदं आएगा और हम सभी जुन्याळी के अलग-अलग रूपों के माधय्म से उत्तराखंड कि संस्क्रिति, वेश-भूषा , भाषा, संगीत को जन-जन तक पहुचाएंगे

आप आर्डर और अधिक जानकारी के लिये निम्न लिखित वाट्स एप नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं, या फ़ेसबुक पेज या इन्स्टा पर मैसैज करें ।
WhatsApp – 7300758707
https://www.instagram.com/junyali_doll/
https://www.instagram.com/deeppnegi/
https://www.facebook.com/PhyonliandpinesLLP
https://www.facebook.com/DeeppNegi007
https://www.facebook.com/Junyalipahadidoll

रोंगपा जुन्याळी से सम्बंधित वीडियो आपको निचे लिखे युट्युब चैनल पर देखने को मिलेंगे।
https://www.youtube.com/@phyonlipinesllp5893
https://www.youtube.com/channel/UCLnQwKQdXr7a23a2FRo26Bw

धन्यवाद
जय उत्तराखंड – जय भारत
Deepp Negi
Junyali – First Pahadi Doll
Phyonli & Pines

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *