कोविड -19 जागरूकता पर लघु फ़िल्म बनाकर 1 लाख जीतने का सरकार दे रही है मौका ।
कोरोना योद्धाओं की विजयगाथा को अब लघु फिल्म के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को दिखाकर कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करने का मौका उत्तराखण्ड सरकार दे रही है इसके लिए लघु फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उत्कृष्ट लघु फिल्म होने पर पुरस्कार भी जीत सकते हैं। फिल्म के विषय कोविड-19 को लेकर जागरूकता और कोविड-19 वॉरियर से विनर तक रखे गए हैं।
प्रथम विजेता को एक लाख, द्वितीय को 75 हजार और तृतीय विजेता को 50 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। इच्छुक प्रतिभागी 20 अक्टूबर तक अपनी प्रविष्टियां भेज सकते हैं। लघु फ़िल्म गूगल ड्राइव या यू ट्यूब लिंक smteamdior@gmail. com पर मेल कर के प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जा सकता है ,लघु फिल्म का फॉर्मेट एमपी-4 होना आवश्यक है । अधिक जानकारी के लिए फोन नम्बर 8287250243 संपर्क किया जा सकता है ।
©web news 2021