तिरंगा कार्यक्रम के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं

UTTARAKHAND NEWS

चमोली जिले में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में चमोली क्लेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में सभी विभागों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार करते हुए इसमें जन सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा गया। खासकर दूर-दराज क्षेत्रों में प्रचार पर विशेष जोर देने और स्कूल-कॉलेजों में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिताओं के साथ जागरूकता रैली निकालने के निर्देश दिए गए। उधर, रूद्रप्रयाग जिले में भी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराए जाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि जिले में कुल घरों की संख्या 50 हजार 25 है, जिनमें राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाएंगे। उन्होंने हर परिवार तक झंडों का वितरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। दूसरी ओर, एमबी पीजी कॉलेज, हल्द्वानी के शिक्षक-शिक्षिकाओं का कहना है कि हर व्यक्ति में राष्ट्र के प्रति आस्था होनी चाहिए। हर घर तिरंगा जैसे अभियान से राष्ट्रप्रेम की भावना में वृद्धि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *