आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत नई टिहरी में ‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य पावर-2047 बिजली महोत्सव‘ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्युत योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण, विद्युत शक्ति, ऊर्जा व्यवस्था, डीज़ल का खर्च व पर्यावरण को बचाने के लिए सोलर पंप लगाने जैसे सात विषयों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही लघु फिल्म व क्षेत्रीय भाषा में वीडियो का भी प्रदर्शन किया गया। बिजली महोत्सव के दौरान नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से विद्युत क्षेत्र में किए गए कार्यों को प्रस्तुत किया गया। स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। टीएचडीसी, यूपीसीएल व टिहरी प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित महोत्सव का उद्घाटन टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण व जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार आदि ने किया। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है 2047 तक भारत को विद्युत के क्षेत्र में न सिर्फ आत्मनिर्भर बनाना है, बल्कि उसे बिजली का बड़ा निर्यातक बनाना भी है।