पिथौरागढ़। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) देहरादून शाखा द्वारा शनिवार को होटल विवाह, पिथौरागढ़ में ज्वैलर्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय स्वर्णकारों और ज्वैलर्स को हॉलमार्किंग की प्रक्रिया, गुणवत्ता मानकों और उपभोक्ता हितों से जुड़ी जानकारी देना था।
कार्यक्रम का नेतृत्व बीआईएस के निदेशक एवं प्रमुख श्री सौरभ तिवारी ने किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को हमेशा हॉलमार्क युक्त आभूषण ही खरीदने चाहिए ताकि सोने की शुद्धता और गुणवत्ता की गारंटी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि ग्राहक आभूषण खरीदते समय एचयूआईडी नंबर, कैरेट मार्क और बीआईएस लोगो की जांच अवश्य करें।
कार्यक्रम में श्री सचिन चौधरी, संयुक्त निदेशक एवं हॉलमार्किंग अधिकारी, बीआईएस ने नए एचयूआईडी आधारित हॉलमार्किंग सिस्टम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 14 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक की ज्वैलरी पर हॉलमार्किंग अनिवार्य है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती कल्पना देवलाल रहीं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक रहकर ही शुद्ध और गुणवत्ता युक्त आभूषण खरीदने चाहिए। उन्होंने कहा कि हॉलमार्क युक्त आभूषण उपभोक्ताओं की मेहनत की कमाई की सुरक्षा है।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध फिल्म कलाकार श्री हेमंत पांडे और श्री पवन जोशी की उपस्थिति आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में ज्वैलर्स संघ के प्रतिनिधियों सहित जिले के 50 से अधिक ज्वैलर्स शामिल हुए। सभी ने बीआईएस द्वारा दी गई जानकारी की सराहना की।
बीआईएस ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे ‘बीआईएस केयर ऐप’ के माध्यम से हॉलमार्क युक्त आभूषणों की सत्यता जांच सकते हैं। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है।