रोडवेज स्टेशन चंपावत तथा रामलीला मैदान लोहाघाट में कृषक हॉट बाजार का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी ने किया

UTTARAKHAND NEWS

चंपावत /  स्थानीय कृषकों, विभिन्न स्वयं समूहों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने, उनकी आजीविका को सुदृण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशानुसार  प्रशासन के सहयोग से रोडवेज स्टेशन चंपावत तथा रामलीला मैदान लोहाघाट में कृषक हॉट बाजार का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने किया। उन्होने कहा की इस तरह के प्रयोग से कृषकों की आय में वृद्धि ही नहीं होगी बल्कि जनता को भी कृषकों द्वारा उत्पादित उत्पाद सस्ते दामों में सीधे उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा की हॉट बाजार में स्थानीय कृषकों, विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न विभागों द्वारा उत्पादों को एक स्थान में एकत्रित कर लोगों को बिचौलियों के हस्तक्षेप के बिना सस्ते दामों पर उपलब्ध कराना है। हॉट बाजार साप्ताहिक बाजार होगी जो प्रत्येक सप्ताह के रविवार को लगाई जाएगी। जिसमे छोटे छोटे कृषक एक समूह में संगठित होकर अपने उत्पादों को जनता तक पहुंचाकर अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकेंगे।
इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी, श्री पूर्णागिरी स्वयं सहायता समूह, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, वेसजुला आजीविका स्वायत्त सहकारी समिति, गोल्ज्यू किसान उत्पादन संघ, स्थानीय लोग मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.