अब जबकि महज दो दिन शेष हैं, कावंड़ यात्रा अपने चरम पर पहुंच गई है। पूरे हरिद्वार और आसपास के हाईवे कावंड़ियों से भरे हैं। डाक कांवड़ के वाहन हरिद्वार, रूड़की, देहरादून से लेकर आसपास के तमाम नगरों से गुजर रहे हैं। रंग-बिरंगी कांवड़ों और झांकियों से चारों ओर भव्य नजारा बना है। पूरा हरिद्वार भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है। भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में शिवभक्त गंगा जल लेने धर्मनगरी हरिद्वार पहुंच रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। 26 जुलाई तक कांवड़ यात्रा चलेगी। इस बीच, गंगा में कांवड़ियों को बहने से बचाने के लिए भी एसडीआरएफ, जल पुलिस के अलावा रूड़की स्थित सेना के बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप के तैराक भी तैनात किए गए हैं, जो लगातार गश्त कर रहे हैं।