10 व 11 अप्रैल को होगा कश्यप समाज का दो दिवसीय सेमिनार ।
10 व 11 अप्रैल 20 21 को अखिल भारतीय आदिवासी कश्यप कहार भोई निषाद समन्वय समिति द्वारा दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे जिसमे समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अखिल भारतीय कश्यप समाज युवा समन्वय मोर्चा तथा अखिल भारतीय कश्यप समाज महिला समन्वय मोर्चा के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह तथा कश्यप समाज हितार्थ समस्त समस्याओं एवं अन्य सामाजिक मुद्दों पर चर्चा बहस के बाद एक मांग पत्र भारत सरकार तथा राज्य सरकार को सौंपा जाएगा जिसमें कश्यप समाज से जुड़ी समस्याएं और उनके निराकरण भविष्य में कश्यप समाज के लिए राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने अपने अधिकारों के लिए आगे की कार्यवाही तथा चिंतन मनन किया जाएगा । 11 अप्रैल को कश्यप समाज के सैकड़ों संगठन जो पूरे भारत से आकर प्रतिभाग करेंगे उनमें आगे बढ़े हुए कार्यकर्ताओं को सम्मानित किए जाने का कार्यक्रम भी होगा । इस अवसर पर संपूर्ण भारत से चुने गए 146 संगठनों के पदाधिकारी सांसद विधायक तथा राष्ट्रीय आयोगों के अध्यक्ष तथा कई सेलिब्रिटी बुद्धिजीवी समाज में आगे बढ़े हुए सामाजिक कार्यकर्ता तथा कश्यप समाज से जुड़े समस्त संगठनों के लोग इस सेमिनार में प्रतिभाग करेंगे ।