विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने कहा कि भारत ने अपने पड़ोसियों की सहायता के लिए हमेशा अतिरिक्‍त प्रयास किए और करता रहेगा

International News National News

विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस.जयशंकर ने कहा है कि चाहे कोविड महामारी का दौर रहा हो या वर्तमान आर्थिक संकट, भारत ने हमेशा अपने पड़ोसियों की सहायता के लिए अतिरिक्‍त प्रयास किए हैं और आगे भी करता रहेगा।

कल नई दिल्‍ली में एक समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि भारत की विदेश नीति में आज वैचारिक और संचालनगत अधिक स्‍पष्‍टता है।

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत वैक्‍सीन मैत्री को अपनी एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि मानता है। जहां तक सुरक्षा का सवाल है भारत अपने राष्‍ट्रीय हित में हर सम्‍भव प्रयास करेगा। उन्‍होंने भारत की रक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहयोग के लिए अपने भरोसेमंद साझेदारों की सराहना की। डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि भारत आज अतीत के संकोच और दुविधाओं से उबर गया है और अब वह किसी के भी दवाब में नहीं आयेगा। उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक हित के खिलाफ सभी राजनीतिक व्‍यवधानों को पार करते हुए परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में शामिल होने का इच्‍छुक है।

विदेशमंत्री ने कहा कि आज भारत वैश्विक समस्‍याओं के समाधान के लिए पहल कर रहा है। भारत के बनाए अंतरराष्‍ट्रीय सौर गठबंधन से अब 106 देश जुड़ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *