कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने देहरादून स्थित परिवहन आयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में सड़क सुरक्षा, डिजिटाईजेशन, इनफोर्समेंट की स्थिति की समीक्षा की । परिवहन मंत्री ने वाहन स्वामियों से वसूले जाने वाले विभिन्न करों की वजह से उत्पन्न हो रही असमंजस की स्थिति को दूर करने के लिए कर ढांचे को तर्कसंगत बनाते हुए उसका सरलीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने चारधाम यात्रा मार्गों पर परिवहन विभाग के चेक पोस्ट ऐसे स्थानों पर शिफ्ट करने को कहा, जहां नेट कनेक्टिविटी अच्छी हो। परिवहन मंत्री ने राज्य में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए भविष्य में पर्वतीय क्षेत्रों में दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय लोगों को परिवहन विभाग की ओर से फर्स्ट रेस्पोन्डर का प्रशिक्षण देने के लिए भी कहा, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना की स्थिति में वे घायलों को तत्काल फर्स्ट एड उपलब्ध करा सकें। उन्होंने अधिकारियों से परिवहन निगम की जमीनों समेत सभी तरह की संपत्तियों को बचाने के लिए आवश्यक उपाय करने को कहा।