प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नई दिल्ली में बायोटेक स्टार्टअप प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे

National News

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान में बॉयोटेक स्‍टार्टअप प्रदर्शनी-2022 का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी इस अवसर पर जनसभा को भी सम्‍बोधित करेंगे।

जैव प्रौद्योगिकी विभाग और जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान सहायता परिषद दो दिन की इस प्रदर्शनी का आयोजन कर रहे हैं। परिषद के दस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में आयोजित प्रदर्शनी की थीम है- ‘बॉयोटेक स्‍टार्टअप नवाचारः आत्‍मनिर्भर भारत के लिए’।

यह प्रदर्शनी उद्यमियों, निवेशकों, उद्योगपतियों, वैज्ञानिकों, अनुसंधानकर्ताओं, बॉयोइन्‍क्‍यूबेटर, विनिर्माताओं, नियामकों और सरकारी कर्मियों को एक मंच पर लाएगी। लगभग तीन सौ स्‍टॉल लगाए गए हैं, जिनमें स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल, जेनोमिक्‍स, जैव-फार्मा, कृषि, औद्योगिक जैव-प्रौद्योगिक, कचरे से सम्‍पदा, स्‍वच्‍छ ऊर्जा जैसे विभिन्‍न क्षेत्रों में जैव प्रौद्योगिकी का अनुप्रयोग प्रदर्शित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *