Kumbh News :हरकी पैड़ी में पुलिस ने ली प्रतिज्ञा, वीडियो देखें ।।web news।।

Uncategorized
Kumbh-police

कुम्भ मेला पुलिस एवं पैरामिलिट्री जवानों ने कर्तव्य निष्ठा ओर सर्वोत्तम योगदान की शपथ ली

आज अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड पुलिस महाकुम्भ हरिद्वार पहुँचे, उनके द्वारा सर्वप्रथम हरकी पेडी घाट पर पूजा अर्चना की उसके बाद कुम्भ मेला आयोजन में सम्मलित सभी पुलिस एवम पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ ग्रहण कराया।

कुम्भ मेला पुलिस एवमं पैरामिलिट्री जवानों यह प्रतिज्ञा ली

मैं मां गंगा जी को साक्षी मानते हुए सत्यनिष्ठा पूर्वक प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं कुंभ मेले के दौरान अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा ईमानदारी एवं जिम्मेदारी से करूंगा । मैं अपने संगठन का गौरव बनाए रखूँगा तथा कुंभ मेले की सर्वोत्तम सुरक्षा व्यवस्था बनाने में अपना पूर्ण योगदान दूंगा । मैं यह भी प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं स्वयं कोरोना महामारी के संक्रमण बढ़ाने का कारण नहीं बनूंगा तथा कोबिड संबंधी नियमों का पालन करूंगा मैं मां गंगा जी से प्रार्थना करता हूं कि मुझे अपनी प्रतिज्ञा पूर्ण करने की शक्ति प्रदान करें ।।

प्रतिज्ञा का वीडियो देखें




प्रतिज्ञा सभी जवानों ने पूर्ण लवरेज जोश के साथ ली उसके बाद पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ संजय गुंज्याल ने कुम्भ में कुम्भ, पुलिस गीत के बोल कहे जिसे समस्त पुलिस बल ने दोहराया कुम्भ ड्यटी के दौरान कर्तव्य निर्वहन के लिए आत्मसात किया।हरकीपेडी भ्रमण के पश्चात डीजीपी ने मेला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने  संचार, सीसीटीवी निगरानी, 1902 हेल्पलाइन सिस्टम सहित अनेक कक्षों का भ्रमण कर अनेक बिंदुओं पर चर्चा की ।
©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *