पुलिस अधीक्षक चमोली ने अपराधों की रोकथामव दुर्घटना में पीडितो की सहायता के लिए चार हाईवे पेट्रोल वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया गया शुभारम्भ

Uncategorized

आज पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता_चौबे ने  पुलिस मैदान गोपेश्वर में
चार हाईवे पेट्रोल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर उनके निर्धारित मार्गों पर रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक ने हाईवे पेट्रोल/हाईवे ट्रैफिक पेट्रोल के कार्यों तथा उनके निर्धारित मार्गों के बारे में में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि हाईवे पेट्रोल/हाईवे ट्रैफिक पेट्रोल जनता की सुविधा हेतु 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। यात्रा सीजन के परिपेक्ष्य में इन वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर केन्द्रित किया गया है जिससे यात्रियों को सुगम यातायात उपलब्ध हो सके तथा अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में इन वाहनों के 24 घंटे हाईवे पर नियुक्त होने पर पुलिस के रिस्पांस टाइम में भी कमी आएगी, जिससे जनपद पुलिस के कार्यों में गुणात्मक वृद्धि होगी साथ ही जनता लाभान्वित होगी।

हाईवे पेट्रोल के कार्य

हाईवे पेट्रोल कार राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गो में पेट्रोलिंग करेंगी,  डायल 112 से प्राप्त सूचना पर फर्स्ट रिस्पोन्डर के रूप में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी, किसी भी प्रकार की कोई वाहन दुर्घटना, आपदा, अपराध तथा अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित कार्यवाही करेगी, यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वालो/ ट्रैफिक जाम लगाने की स्थित में त्वरित वैधानिक कार्यवाही करेगी।

हाईवे पेट्रोल के मार्ग

◆हाईवे पेट्रोल प्रथम – नन्दप्रयाग-लंगासू-कर्णप्रयाग-गौचर मार्ग
◆हाईवे पेट्रोल द्वितीय –  थराली-कर्णप्रयाग-आदिबद्री-गैरसैंण मार्ग
◆हाईवे ट्रैफिक तृतीय – नन्दप्रयाग-चमोली-गोपेश्वर-मंडल-घिंघराण मार्ग
◆हाईवे ट्रैफिक चतुर्थ – चमोली-पीपलकोटी-जोशीमठ-मारवाडी मार्ग

इसके अतिरिक्त आकस्मिक परिस्थितियों में उक्त पेट्रोल स्कोर्पियो जनपद के लिंक मार्ग या अन्य जगह पर भी त्वरित कार्यवाही करते हुए जनता के व्यक्तियों की सहायता करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *