उत्तराखंड पुलिस ने Uttarakhand Traffic Volunteer Scheme का शुभारम्भ किया

UTTARAKHAND NEWS

आज रिजर्व पुलिस लाईन में Ashok Kumar IPS DGP  द्वारा Uttarakhand Traffic Volunteer Scheme का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम  Uttarakhand Traffic Volunteers को उनसे सम्बंधित मुख्य निम्न कार्यों से अवगत कराया गया। उन्हें एक कदम आगे बढ़ते हुए Traffic Digital Volunteer बनने की आवश्यकता के बारे में भी अवगत कराया गया ताकि ट्रैफिक के अच्छे कार्यों एवं ट्रैफिक जागरुकता को ज्यादा-से-ज्यादा लोगों में प्रचारित-प्रसारित किया जा सके।

इसके अतिरिक्त यातायात निदेशालय द्वारा आम लोगों को Uttarakhand Traffic Eyes App का प्रयोग करने के लिए जागरूक करने और ई-चालान के प्रयोग करने हेतु बनवाए गये ब्रोशर का भी DGP Sir द्वारा विमोचन किया गया। इस अवसर पर श्री अशोक कुमार DGP Sir ने सभी को सम्बोधित करते हुए बताया कि “यातायात की चुनौती सबसे बड़ी चुनौती है। जब उत्तराखण्ड बना था तब यहाँ पर वाहनों की संख्या लगभग 4 लाख के आसपास थी परन्तु आज यहीं संख्या लगभग 32 लाख के आसपास हो गयी है। सड़कों के हिसाब से वाहनों की संख्या बहुत अत्यधिक है जो कि यातायात के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बनी हुई है। इससे निपटने के लिए कुछ दीर्घकालिक व कुछ लघुकालिक प्लान बनाने से इनमें सुधार लाया जा सकता है। देहरादून शहर शिक्षा का केन्द्र भी है और साथ ही मसूरी के पयर्टन स्थल होने से भी देहरादून एवं मसूरी दोनों पर यातायात का दवाब अत्यधिक है जिनका निदान करने के लिए Uttarakhand Police प्रयासरत है। इसमें Uttarakhand Traffic Volunteers का किरदार भी अहम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *