प्रदेश में नई सरकार के गठन की तैयारियां तेेज हो गयी हैं। भाजपा विधायक दल की बैठक एक-दो दिन में होने के आसार हैं। भाजपा के शपथ ग्रहण समारोह में कई केंद्रीय नेता भी शामिल होंगे। पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने इस संबंध में एक वर्चुअल बैठक की। बैठक से प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, पार्टी के तीनों प्रदेश महामंत्री और अन्य प्रदेश पदाधिकारी भी जुड़े। गौतम ने सभी पदाधिकारियों को चुनाव में भाजपा को, दो तिहाई बहुमत मिलने की शुभकामनाएं दीं। बैठक में गौतम ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के स्तर पर तय हुआ है कि सरकार का शपथग्रहण समारोह भव्य होगा। उन्होंने इसकी तैयारी करनेे के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय दूसरे प्रांतों के उन सभी लोगों को शपथ ग्रहण में आमंत्रित किया जाएगा, जिन्होंने भाजपा के समर्थन में अपना योगदान दिया।
