मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.सन्धु ने वन विभाग के अधिकारियों को वनों में लगने वाली आग के रोकथाम के आदेश दिये हैं।

UTTARAKHAND NEWS

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.सन्धु ने वन विभाग के अधिकारियों को वनों में लगने वाली आग के रोकथाम के आदेश दिये हैं। सचिवालय में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि तकनीकी प्रबंधन और व्यवहारिक पहलुओं को देखते हुए वनाग्नि को रोकने के लिए प्रभावकारी योजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि सूचनाओं के आदान-प्रदान और त्वरित एक्शन के लिए पोर्टल और मोबाइल ऐप बेस्ड सिस्टम तैयार करे । मुख्य सचिव ने कहा की पिरूल के प्लांट लगाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य किया जाए। मुख्य सचिव ने विभागीय अधिकारियों को जंगल से गुजरने वाली ट्रांसमिशन (विद्युत) लाइनों से आग लगने को रोकने के लिये स्थायी और बेहतर प्लान बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने लोगों को जंगल की आग के संबंध में संवेदनशील बनाने और अग्नि सुरक्षा में उनकी भी सहभागिता बढ़ाने के साथ ही एन्फोर्समेंट की कार्रवाई तेज करने की बात कही। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों से आपसी तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.