उत्तराखंड पुलिस परिवारों के कल्याण हेतु गठित उत्तराखंड पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉक्टर अलकनंदा अशोक महोदया के मार्गदर्शन एवं जिला अध्यक्ष उपवा जनपद पौड़ी गढ़वाल प्रियंका चौहान महोदया के आदेशानुसार नोडल अधिकारी उपवा श्रीमती मनीषा जोशी के पर्यवेक्षण में पुलिस परिवार जनों के लिए विभिन्न कार्यक्रम / क्रियाकलापों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एएचटीयू प्रभारी उपनिरीक्षक सुमन लता के नेतृत्व में उपवा के तहत पुलिस व पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें C.H.O रुचि रावत एवं सहायिका दामिनी द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं को कैंसर जिसमें ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर उनके लक्षणों के संबंध में बताया गया व ब्रेस्ट कैंसर के ब्रेस्ट सेल्फ एग्जामिनेशन के संबंध में अवगत कराया गया। महिला चिकित्सक की सलाह पर मैमोग्राफी टेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर में pap smear test & Biopsy test आदि के संबंध में बताया गया। पुलिस व पुलिस परिवार का NCD स्क्रीनिंग भी किया गया। जिसमें बी.पी व डायबिटीज चेक किया गया। पुलिस परिवार द्वारा उपवा के अंतर्गत हो रहे कार्यों की सराहना कर भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। उपवा के अंतर्गत भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।