मतदान कार्मिको के द्वितीय चरण के सैद्धान्तिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण का शुभारंभ , पढ़े खबर

UTTARAKHAND NEWS

विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल संपादन हेतु मतदान कार्मिको को द्वितीय चरण के सैद्धान्तिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने  नगर पालिका परिषद नई टिहरी हाल में किया। मतदान कार्मिको के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में आज प्रथम दिन  विधानसभा घनसाली की 195 पोलिंग पार्टियों ने प्रतिभाग किया। जिसमे कुल 780 कार्मिक उपस्थित रहे। गौरतलब हो कि एक पोलिंग पार्टी में कुल 4 मतदान कार्मिक शामिल है। कोविड को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी बनी रहे इस हेतु मतदान कार्मिको का सैद्धान्तिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार व नगर पालिका हाल में 2-2 पालियो में सम्पन्न कराया जा रहा है। 09 फरवरी तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 1161 पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। जिसमे कुल 4644 मतदान कार्मिक शामिल होंगे। मतदान कार्मिको के प्रथम दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी से लेकर मतदान सम्पन्न कराने तक कि जिम्मेदारियों, बारीकियो से रुबरु कराया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में लगा हर कर्मचारी अपने दायित्वों का शतप्रतिशत निर्वहन करे, ताकि मतदान को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके। उन्होंने मतदान कार्मिको से कहा कि मतदान से संबंधी जो भी सामग्री व उपकरण उनको उपलब्ध कराया जा रहा है उसकी सुरक्षा करना उनका प्रथम दायित्व है। उन्होंने कार्मिको की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि प्रत्येक पोलिंग पार्टी सामूहिक रूप से कार्य करें। कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वे कंट्रोल रूम के नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है। इस अवसर पर नोडल अधिकारी कार्मिक /डीडीओ सुनील कुमार, आरओ/एसडीएम घनसाली के एन गोस्वामी, नोडल अधिकारी कार्मिक प्रशिक्षण/ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल व मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *