उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन के तहत अध्यक्षा डॉक्टर अलकनंदा अशोक के कुशल निर्देशन व संयुक्त सचिव उपवा डॉक्टर गीतिका खंडूरी के कुशल नेतृत्व में उपवा के अंतर्गत लगातार पुलिस परिवारजनों के कल्याणार्थ अनेक कार्य किए जा रहे हैं, इसी संदर्भ में आज दिनांक 26 फरवरी 2022 को पुलिस मॉडर्न स्कूल देहरादून में पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों व अन्य पुलिस परिवार के बच्चों को 1- श्री विवेक जी(एकेडमिक हेड मेडिकल),2- श्री संजय जी(एकेडमी हेड फाउंडेशन), 3- श्री आशुतोष जी (असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर), 4- श्री खलीक जी(डिप्टी मैनेजर) आकाश इंस्टीट्यूट देहरादून द्वारा कैरियर का सही चुनाव कैसे करें के संबंध में अवगत कराया कि किस प्रकार से हमें लक्ष्य का चुनाव कर अभी से आगामी परीक्षाओं की तैयारी करनी है। साथ ही यह भी जानकारी दी गयी कि कोई भी विषय कठिन नहीं होता है हमें जिस विषय में रुचि होती है वह हमारे लिए सरल होता है,अतः हमें अपनी रुचि के अनुसार विषय लेकर उसी फील्ड में आगे बढ़ना चाहिए।
बच्चों को बताया कि इंजीनियरिंग, मेडिकल, बैंकिंग, अकाउंट आदि क्षेत्रों में जाने हेतु वह कौन-कौन सी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं व किन विषयों पर उन्हें अधिक फोकस करना होगा तथा बच्चों द्वारा भी उक्त कार्यशाला में काफी रुचि दिखाई गई तथा उत्सुकता से अपने कैरियर को लेकर प्रशिक्षकों से प्रश्न किए गए जिनका प्रशिक्षकों द्वारा निराकरण करते हुए बच्चों को उचित सलाह दी गई।उक्त अवसर पर श्रीमती शर्मिला जोशी, श्रीमती भावना पंत, श्री जगदीश चंद्र पंत (प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन), श्रीमती सुमन सिंह (प्रधानाचार्य पीएमएस) एवं उपवा के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।